जमशेदपुरः जिले के टेल्को मनिफिट में आयोजित गणेश पूजा पंडाल में झारखंड सरकार के मंत्री सीपी सिंह पहुंचे और गणपति के दर्शन किये. इस दौरान मंच पर मंत्री का जोरदार अभिनंदन किया गया. उन्होंने पंडाल पहुंचे श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी और कहा कि इस अवसर पर युवा ये संकल्प लें कि पहले वो मां बाप की सेवा करेंगे. पहले एक मां चार बेटों को खिलाती थी आज चार बेटे मिल कर भी अपनी एक मां को नही खिला पाते हैं.
मौके पर अपने संबोधन में मंत्री सीपी सिंह ने जमशेदपुर में कई इंडस्ट्री के बंद होने से हो रही समस्या पर कहा है कि हौसला रखने की जरूरत है, मंजिल जरूर मिलेगी. हमें अपने कर्तव्य का पालन ठीक ढंग से करना है. वहीं, उन्होंने स्वच्छता अभियान के संदर्भ में कहा है कि साफ-सफाई हमारे संस्कार में है. आज इसे कुछ लोग राजनैतिक रंग दे रहे हैं, लेकिन स्वच्छता से हमारी पहचान बनती है.
ये भी पढ़ें- गणेश चतुर्थी स्पेशल: पूरे देश में नहीं है राजसमंद के इस मंदिर जैसी प्रतिमा
दूसरी ओर मंत्री सीपी सिंह ने भवन निर्माण के संदर्भ में टिप्पणी करते हुए कहा कि पहले इतनी आधुनिक तकनीक नहीं थी, लेकिन हर इमारत अभी तक सलामत है. वहीं, आज आधुनिक तकनीक से लैस होने के बावजूद भवन की छतों से पानी टपकता है.