जमशेदपुरः जिले में प्रवासी मजदूरों को रोजगार को लेकर लगातार प्रयास हो रहे हैं. इसी क्रम में जिला समाहरणालय सभागार में उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में वरीय पदाधिकारियों व विभिन्न प्रखंडों के प्रभारी पदाधिकारी की बैठक संपन्न हुई.
बैठक में मुख्य रुप से प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रखंडों में चल रही विभिन्न योजनाओं की मॉनिटरिंग करने का निर्देश उपायुक्त द्वारा विभिन्न प्रखंडों के प्रभारी पदाधिकारी को दिया गया.
कोविड-19 महामारी के कारण उत्पन्न संकट को देखते हुए मुख्यमंत्री द्वारा राज्य में मनरेगा के तहत तीन महत्वपूर्ण योजनाओं की शुरुआत की गई है, जिनमें नीलांबर पीताम्बर जल समृद्धि योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना और वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना शामिल है.
इन योजनाओं के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में प्रवासी मजदूरों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार उपलब्ध कराना सरकार का उद्देश्य है. उपायुक्त ने वरीय पदाधिकारी को निर्देश दिए कि विभिन्न प्रखंडों में एक पंचायत में कम से कम 25 योजनाओं की शुरुआत करें.
यह भी पढ़ेंः 15 किलो का IED बम बरामद, नक्सलियों ने जंगल में किया था प्लांट
उन्होंने पदाधिकारियों को प्रखंडों में चल रही योजनाओं के निरीक्षण के दौरान विशेष रूप से यह देखने का निर्देश दिया कि मजदूर मास्क पहन कर कार्य कर रहे अथवा नहीं, उनके पास जॉब कार्ड है अथवा नहीं, कार्य स्थल पर योजना सम्बन्धी बोर्ड लगा है अथवा नहीं, मजदूरों का पेमेंट मोड क्या है.
उपायुक्त ने पदाधिकारियों को निरीक्षण कर प्रतिवेदन जमा कराने के निर्देश दिए. आज की बैठक में अपर उपायुक्त, अपर जिला दंडाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम, निदेशक डीआरडीए, निदेशक एन ई पी, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, कार्यपालक दंडाधिकारी धालभूम सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.