जमशेदपुर: देश में कोविड-19 को लेकर किए गए लॉकडाउन में दूसरे प्रदेशों के फंसे प्रवासी मजदूरों को सरकार स्पेशल ट्रेन के जरिए उनके प्रदेश तक भेज रही है. इसके तहत टाटानगर रेलवे स्टेशन में प्रथम चरण में तेलंगाना के घाटकेशर से प्रवासी मजदूर 7 मई की सुबह ट्रेन से पहुंचे.
जिन्हें प्रशासन द्वारा उनके जिले तक बस के जरिए भेजा गया है. प्रथम चरण में ट्रेन से आए प्रवासियों के जाने के बाद पूरे स्टेशन परिसर को सेनिटाइज किया गया है. वहीं, दूसरे चरण में गुजरात के मोरबी से प्रवासी मजदूरों को लेकर स्पेशल ट्रेन 8 मई को टाटानगर स्टेशन आएगी. जानकारी के मुताबिक, ट्रेन के 24 कोच में कुल 1,192 प्रवासी मजदूर रहेंगे. इनमें पश्चिम सिंहभूम जिले के 1 हजार प्रवासी मजदूर हैं और 192 अन्य जिले के हैं.
टाटानगर रेलवे स्टेशन के निदेशक ने बताया है कि 7 मई को प्रवासियों के आगमन के बाद उनके चले जाने पर सुरक्षा को देखते हुए पूरे स्टेशन परिसर को सेनिटाइज किया गया है. साफ सफाई की गई है. इससे 8 मई को गुजरात के मोरबी से आने वाले प्रवासियों को कोई परेशानी नहीं हो. उनके आने से पूर्व पूरी तैयारी कर ली गई है.