जमशेदपुर: पिछले 12 दिनों से मानगो निवासी (35) राजू नायक अपने घर से लापता है. राजू नायक मानसिक रूप से बीमार है. गुमला में असामाजिक तत्वों ने उनपर चोरी का आरोप लगाकर जमकर पिटाई की थी, जिसके बाद उसे पुलिस संरक्षण में रखे जाने की जानकारी अखबारों के माध्यम से दी गई थी.
गुमला पुलिस ने मानगो के उलीडीह थाना को राजू नायक की जानकारी दी थी, जिसके बाद उसे गुमला पुलिस ने बस से जमशेदपुर के लिए रवाना किया था, लेकिन 48 घंटे बीत जाने के बावजूद राजू नायक अपने घर नहीं पहुंचा है.
इसे भी पढ़ें:- जमशेदपुरः नौकरी से निकाले जाने से था नाराज, मालिक को मार दी गोली
राजू की पत्नी ने एसएसपी से की मुलाकात
राजू नायक के घर नहीं पहुंचने से उसकी पत्नी अपने दोनों मासूम बच्चों के साथ पति की सुरक्षित वापसी की आस लिए जमशेदपुर एसएसपी से मुलाकात की. राजू की पत्नी ने उसकी जल्द वापसी के लिए एसएसपी से मदद की अपील की.
राजू के परिजनों को उसके घर वापसी की उम्मीद
परिजनों के मुताबिक एसएसपी ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया है कि वे गुमला पुलिस से जानकारी लेकर हर संभव सहयोग करेंगे. इस मामले में राजू नायक की पत्नी ने गुमला पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है, लेकिन राजू की पत्नी को अब भी उम्मीद है कि लापता राजू नायक एक ना एक दिन अपने घर सुरक्षित जरूर लौटेगा.