जमशेदपुरः जिला मुख्यालय अपर समाहर्ता प्रदीप प्रसाद की अध्यक्षता में एक बैठक की गई. जिसमें 25 जनवरी 2021 को जिला स्तर एवं सभी बूथों पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाए जाने को लेकर विमर्श किया गया. जिला स्तर पर मतदाता दिवस कार्यक्रम का आयोजन साकची स्थित रविंद्र भवन में किया जाना है. वहीं सभी बूथों पर भी मतदाता दिवस मनाया जाएगा.
बैठक में सभी बूथों पर मतदाताओं के बीच मतदाता शपथ दिलाने का निर्णय लिया गया है. साथ ही EPIC कार्ड बनाने तथा फॉर्म 6, 7 और 8 को भराने का निर्देश दिया गया. जिला स्तर तथा सभी बूथों पर मतदाता दिवस कार्यक्रम का वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी का भी निर्देश दिया गया है. बैठक में निर्णय लिया गया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ, सुरवाइजर और कंप्यूटर ऑपरेटर को सम्मानित किया जाएगा. वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी को सभी विद्यालयों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाते हुए कक्षा 11वीं और 12वीं के बच्चों के बीच निबंध लेखन और क्विज प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्देश दिया गया. मतदाताओं को मताधिकार के प्रयोग के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटक के मंचन का भी निर्णय लिया गया.
इसे भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी, DDC की अध्यक्षता में आयोजन समिति की बैठक
बैठक में अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) नंदकिशोर लाल, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी नवीन कुमार, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी कानू राम नाग, जिला योजना पदाधिकारी अजय कुमार, डीसीएलआर रविंद्र गगरई, सीओ जमशेदपुर अनुराग तिवारी, एसओ जमशेदपुर अक्षेस कृष्ण कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार उपस्थित रहे.