जमशेदपुर: भारतीय जनता मोर्चा जमशेदपुर महानगर की बैठक बारीडीह स्थित विधानसभा कार्यालय में हुई. जिसमें भाजमो के संरक्षक सह जमशेदपुर पूर्वी क्षेत्र के विधायक सरयू राय मौजूद थे. बैठक में भाजमो जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने कहा कि पिछले दिनों कदमा हिंसा मामले में निर्दोष हिंदू नेताओं के जेल भेजे जाने के 14 दिन बीत जाने के बाद भी प्रशासन ने हिंसा में शामिल असली षडयंत्रकारियों को गिरफ्तार करने के लिए कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है. इसकी भारतीय जनता मोर्चा घोर निंदा करता है.
हिंदू नेताओं की गिरफ्तारी का विरोध करता रहेगा भाजमोः सुबोध श्रीवास्तव ने कहा कि बेगुनाह युवकों को पकड़कर सलाखों के पीछे डालकर प्रशासन ने खानापूर्ति की है और हिंदू जनभावनाओं को आघात पहुंचाया है. सुबोध श्रीवास्तव ने बताया की हिंदू नेताओं को जेल भेजने की जानकारी प्राप्त होने के तुरंत बाद विधायक सरयू राय ने थाना पहुंच कर अभय सिंह से मुलाकात की थी और हिंदू नेताओं की गिरफ्तारी का खुलकर विरोध भी किया. सरयू राय की इस पहल से पूरे हिंदू समाज में एक लौ जगी और हिंदू समाज इस गिरफ्तारी के खिलाफ एकजुट हो गया और प्रशासन को बैकफुट पर लाकर खड़ा कर दिया.
सर्वजन हिंदू समिति के बैनर तले आंदोलन में शामिल होगा भाजमोः बैठक में सरयू राय ने भाजमो पदाधिकारियों और मंडल अध्यक्षों को निर्देश दिया कि कदमा हिंसा मामले में जेल भेजे गए निर्दोष हिंदूवादी नेताओं के समर्थन में पिछले दिनों चलाए गए हस्ताक्षर अभियान में भाजमो ने दमदार भागीदारी दी थी. उसी की भांति आने वाले दिनों में सर्वजन हिंदू समिति के बैनर तले होने वाले सभी आंदोलनों में अग्रिम मोर्चा पर सक्रिय होकर कार्य करें. इसी के निमित्त 25 अप्रैल 2023 को बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन के सभागार में सर्वजन हिंदू समिति द्वारा आहुत बैठक में अधिक से अधिक संख्या में भाजमो के सभी मंडलों से कार्यकर्ता अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं.
बैठक में ये थे मौजूदः बैठक में मुख्य रूप से जिला महासचिव मनोज सिंह उज्जैन, उपाध्यक्ष चंद्रशेखर राव, भाजमो केंद्रीय उपाध्यक्ष राम नारायण शर्मा, पश्चिम संयोजक मुकुल मिश्रा, भास्कर मुखी, मंत्री विकास गुप्ता, राजेश कुमार, सुधीर सिंह, आकाश शाह, मंजु सिंह, राजेश प्रसाद, शेषनाथ पाठक आदि उपस्थित थे.