जमशेदपुरः उपायुक्त सूरज कुमार की अध्यक्षता में पूर्वी सिंहभूम जिले में 10वीं और 12वीं बोर्ड के परीक्षा केंद्र के निर्धारण के लिए जिलास्तरीय समिति की बैठक की गई. बैठक में सांसद जमशेदपुर और विधायकों के प्रतिनिधि शामिल हुए. मैट्रिक परीक्षा के लिए 107 केंद्र और इंटर परीक्षा के लिए 33 केंद्र बनाने पर सहमति प्रदान की गई. पिछले साल की अपेक्षा 35 केंद्र ज्यादा बनाए जा रहे हैं. ताकि, कोविड-19 के एसओपी का अनुपालन कराया जा सके.
यह भी पढ़ें: 1 मार्च से कक्षा आठ से ऊपर के स्कूल-कॉलेज, कोचिंग संस्थान खुलेंगे, आधी क्षमता से सिनेमाघर भी खोले जाएंगे
उपायुक्त सूरज कुमार की ओर से सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को प्रस्तावित केंद्रों का भौतिक रूप से निरीक्षण और सत्यापन कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. साथ ही सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का भी निर्देश दिया गया. बैठक में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नंदकिशोर लाल, अपर उपायुक्त प्रदीप प्रसाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी एस.डी तिग्गा, जिला शिक्षा अधीक्षक विनित कुमार और शिक्षा विभाग के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.