जमशेदपुरः पुलिस ने बिहार, बंगाल और आसपास के इलाकों में साइबर अपराध की घटना को अंजाम देने वाले गैंग के मुख्य सरगना को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में साइबर थाना के पुलिस अफसर ने बताया कि साइबर अपराध में कई नामचीन बैंक के कर्मचारियों की मिलीभगत होने की सूचना है, जिसकी जांच की जा रही है.
बैंककर्मियों की मिलीभगत की आशंका
साइबर क्राइम पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है. आए दिन पुलिस साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी कर रही है. बावजूद इसके जनता साइबर अपराध का शिकार हो रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने जमशेदपुर के मानगो के रहने वाले रितेश नामक साइबर अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस मामले की जानकारी देते हुए साइबर थाना के पुलिस अधिकरी ने बताया है कि साइबर अपराधी रितेश के पास से कई बैंक के एटीएम और बैंक पासबुक और आधार कार्ड बरामद हुआ है. उन्होंने कहा कि एटीएम में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट लगाकर सबसे पहले एटीएम को हैक करता था. उसके बाद पिनकोड लेकर पैसा निकालता था. इतना ही नहीं साइबर अपराधी रितेश ने एक बड़ा गैंग बना रखा है और इस गैंग के जरिए झारखंड, बिहार सहित अन्य राज्यों में अपना कारोबार फैला चुका है. पुलिस का यह भी मानना है कि आईसीआईसीआई बैंक और इंडियन बैंक के कर्मचारियों के साथ इसकी मिलीभगत है. पुलिस इस मामले में भी जांच कर रही है.