जमशेदपुर: शहर में अर्बन सर्विसेस टाटा स्टील ने काशीडीह मैदान में विवाहिता महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करवाया, जिसमें महिलाओं की 12 टीम ने भाग लिया. मैच के दौरान विवाहित महिलाओं ने जमकर चौके-छक्के लगाए. टूर्नामेंट में सास और बहू अपनी-अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए मैदान पर कड़ी मेहनत करते दिखी.
अर्बन सर्विसेस के अधिकारी नवकाम झा ने बताया कि क्रिकेट की लोकप्रियता को देखते हुए महिलाओं को भी क्रिकेट खेलने के लिए मैदान में उतारा गया है, इससे उनका आत्मबल के साथ शारीरिक और मानसिक तनाव भी दूर होगा.
नवकाम झा ने कहा कि क्रिकेट की लोकप्रियता को देखते हुए महिलाओं को भी क्रिकेट खेलने के लिए मैदान में उतारा गया है, आज महिलाएं हर खेल में परचम लहरा रही हैं और इस मैदान में भी महिलाओं ने अच्छा प्रदर्शन किया.
इसे भी पढ़ें:- जमशेदपुर: पारंपरिक खेती छोड़ किसान ने उगाए ब्रोकली, अन्य किसानों की टिकी निगाहें
क्रिकेट खेलने वाली सास और बहू ने बताया कि घर में एक साथ रहकर काम करते हैं, अब क्रिकेट भी एक साथ खेल रहे हैं और हमें अपनी टीम को जिताना है. वहीं महिलाओं ने यह भी कहा कि घर का चौका चूल्हा संभालने के बाद चौका छक्का मारना अच्छा लग रहा है.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपने बेहतर खेल से भारत का नाम रोशन किया है. वहीं कामकाज के साथ पारिवारिक जिंदगी निभाकर बिना प्रैक्टिस के मैदान में चौका छक्का लगाकर महिलाओं ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि महिलाएं हर क्षेत्र में आगे हैं.