ETV Bharat / state

जमशेदपुरः इंटरलॉकिंग के कारण टाटानगर से खुलने वाली कई ट्रेनें रद्द, जानिए प्रभावित ट्रेनों का पूरा ब्यौरा - दक्षिण पूर्व रेलवे  चक्रधरपुर राउरकेला सेक्शन

दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर राउरकेला सेक्शन में 27 दिसंबर को दो सब-वे की लॉन्चिंग की जाएगी. इस वजह से टाटानगर से खुलने वाली कई ट्रेनें प्रभावित होंगी. 27 दिसंबर को साढ़े 6 घंटे का पावर ब्लॉक किया जाएगा. ब्लॉक सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर के ढाई बजे तक के लिए किया जाएगा.

trains opening from Tatanagar
ट्रेनों की समयसारणी
author img

By

Published : Dec 25, 2019, 2:09 PM IST

जमशेदपुरः दो सबवे की लॉन्चिंग को लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने चक्रधरपुर-राउरकेला सेक्शन में 27 दिसंबर को ब्लॉक करने का निर्णय लिया है. इसका असर टाटानगर से खुलने वाली कई गाड़ियों पर पड़ेगा. इसे लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है.

देखें पूरी खबर

अधिसूचना के मुताबिक चक्रधरपुर-राउरकेला सेक्शन, लोटा पहाड़-सोनुवा के बीच और गोइलकेरा और महादेवशाल के बीच लेवल क्रॉसिंग और कुछ तकनीकी काम किए जा रहे हैं. इस वजह से 27 दिसंबर को साढ़े 6 घंटे का पावर ब्लॉक किया जाएगा. ब्लॉक सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर के ढाई बजे तक के लिए किया जाएगा. इस कारण इस मार्ग पर चलने वाली कई ट्रेनें प्रभावित होंगी. इसका सबसे ज्यादा असर टाटानगर से खुलने वाली ट्रेन पड़ेगा.

ये भी पढ़ें-रांची: 74 करोड़ का बैंक घोटाला, कॉरपोरेट इस्पात एलॉय के निदेशक समेत 9 लोगों पर CBI ने दर्ज की FIR

संक्षिप्त यात्रा समाप्त करने वाली ट्रेनें
25 दिसंबर को इतवारी से खुलने वाली 58118 इतवारी-टाटानगर पैसेंजर का परिचालन राउरकेला तक होगा. यह ट्रेन 26 दिसंबर को राउरकेला और टाटा के बीच रद्द रहेगी.
27 दिसंबर को टाटानगर से रवाना होने वाली 58111 टाटानगर इतवारी पैसेंजर अपनी संक्षिप्त यात्रा राउरकेला से शुरू करेगी. यह ट्रेन टाटानगर राउरकेला के बीच रद्द रहेगी.

ट्रेनों का पुनः निर्धारण
12871 हावड़ा टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस, 27 दिसंबर को हावड़ा से सुबह 6:35 के बजाय पुनः निर्धारित करते हुए 10:20 पर रवाना होगा.
12872 टिटलागढ़ हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस, टिटलागढ़ से 6:15 के बजाय इसे पुनःनिर्धारित कर 8:45 में खोला जाएगा.
12282 हावड़ा मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस 27 दिसंबर को हावड़ा से सुबह 8:20 की जगह सुबह 10:55 में रवाना किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-चतरा में नक्सलियों का आतंक, स्टोन माइंस में लगे वाहनों को किया आग के हवाले

ट्रेन का मार्ग परिवर्तन
26 दिसंबर को पूरी से चलने वाली 18477 पूरी-हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन किया गया है. यह ट्रेन कटक, जाजपुर, क्योझर रोड, भद्रक, खड़गपुर, टाटानगर, झाड़सुगुड़ा और बिलासपुर के बदले कटक, अंगूल, झारसूगूड़ा रोड के रास्ते अपने गंतव्य को जाएगी.

जमशेदपुरः दो सबवे की लॉन्चिंग को लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने चक्रधरपुर-राउरकेला सेक्शन में 27 दिसंबर को ब्लॉक करने का निर्णय लिया है. इसका असर टाटानगर से खुलने वाली कई गाड़ियों पर पड़ेगा. इसे लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है.

देखें पूरी खबर

अधिसूचना के मुताबिक चक्रधरपुर-राउरकेला सेक्शन, लोटा पहाड़-सोनुवा के बीच और गोइलकेरा और महादेवशाल के बीच लेवल क्रॉसिंग और कुछ तकनीकी काम किए जा रहे हैं. इस वजह से 27 दिसंबर को साढ़े 6 घंटे का पावर ब्लॉक किया जाएगा. ब्लॉक सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर के ढाई बजे तक के लिए किया जाएगा. इस कारण इस मार्ग पर चलने वाली कई ट्रेनें प्रभावित होंगी. इसका सबसे ज्यादा असर टाटानगर से खुलने वाली ट्रेन पड़ेगा.

ये भी पढ़ें-रांची: 74 करोड़ का बैंक घोटाला, कॉरपोरेट इस्पात एलॉय के निदेशक समेत 9 लोगों पर CBI ने दर्ज की FIR

संक्षिप्त यात्रा समाप्त करने वाली ट्रेनें
25 दिसंबर को इतवारी से खुलने वाली 58118 इतवारी-टाटानगर पैसेंजर का परिचालन राउरकेला तक होगा. यह ट्रेन 26 दिसंबर को राउरकेला और टाटा के बीच रद्द रहेगी.
27 दिसंबर को टाटानगर से रवाना होने वाली 58111 टाटानगर इतवारी पैसेंजर अपनी संक्षिप्त यात्रा राउरकेला से शुरू करेगी. यह ट्रेन टाटानगर राउरकेला के बीच रद्द रहेगी.

ट्रेनों का पुनः निर्धारण
12871 हावड़ा टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस, 27 दिसंबर को हावड़ा से सुबह 6:35 के बजाय पुनः निर्धारित करते हुए 10:20 पर रवाना होगा.
12872 टिटलागढ़ हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस, टिटलागढ़ से 6:15 के बजाय इसे पुनःनिर्धारित कर 8:45 में खोला जाएगा.
12282 हावड़ा मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस 27 दिसंबर को हावड़ा से सुबह 8:20 की जगह सुबह 10:55 में रवाना किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-चतरा में नक्सलियों का आतंक, स्टोन माइंस में लगे वाहनों को किया आग के हवाले

ट्रेन का मार्ग परिवर्तन
26 दिसंबर को पूरी से चलने वाली 18477 पूरी-हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन किया गया है. यह ट्रेन कटक, जाजपुर, क्योझर रोड, भद्रक, खड़गपुर, टाटानगर, झाड़सुगुड़ा और बिलासपुर के बदले कटक, अंगूल, झारसूगूड़ा रोड के रास्ते अपने गंतव्य को जाएगी.

Intro:जमशेदपुर । दो सबवे के लॉन्चिंग को लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने चक्रधरपुर राउरकेला सेक्शन में 27 दिसंबर को ब्लॉक करने का निर्णय लिया है इसका असर टाटानगर से खुलने वाली कई गाड़ियों पर पड़ेगा।: इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है।
अधिसूचना के मुताबिक चक्रधरपुर - राउरकेला सेक्शन लोटा पहाड़ - सोनुवा के बीच तथा गोइलकेरा और महादेवशाल के बीच लेवल क्रॉसिंग आर कुछ तकनीकी कार्यों को किया जाना है। इस कारण 27 दिसंबर को 6:30 घंटा का सुबह 8:00 बजे से लेकर दोपहर के 2:30 बजे तक तथा 7:30 घंटा के लिए सुबह 8:00 बजे से अपराहन 3:30 तक ट्राफिक सह पावर ब्लॉक किया जाएगा। इस कारण इस मार्ग में चलने वाले कई ट्रेनें प्रभावित होगी ।इसका सबसे ज्यादा असर टाटानगर से खुलने वाली ट्रेन पड़ेगा।


Body:संक्षिप्त यात्रा समाप्त करने वाली ट्रेनें
25 दिसंबर को इतवारी से खुलने वाली 58 118 इतवारी टाटानगर पैसेंजर का परिचालन राउरकेला तक होगा। यह ट्रेन 26 दिसंबर को राउरकेला और टाटा के बीच रद्द रहेगी।
27 दिसंबर को टाटानगर से रवाना होने वाली 58 111 टाटानगर इतवारी पैसेंजर अपनी संक्षिप्त यात्रा राउरकेला से शुरू करेगी। यह ट्रेन टाटानगर राउरकेला के बीच रद्द रहेगी।
ट्रेनों का पुनः निर्धारण
12871 हावड़ा टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस 27 दिसंबर को हावड़ा से सुबह 6:35 के बजाय पुनः निर्धारित करते हुए इस ट्रेन को 10:20 रवाना किया जाएगा।
12872 टिटलागढ़ हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस टिटलागढ़ से शुभा 6:15 के बजाय इसे पुनः निर्धारित कर 8:45 में खोला जाएगा।
12282 हावड़ा मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस 27 दिसंबर को हावड़ा से सुबह 8:20 के जगह सुबह 10:55 में रवाना किया जाएगा।


Conclusion:ट्रेन का मार्ग परिवर्तन
26 दिसंबर को पूरी से चलने वाली 18477 पूरी हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन किया गया है। यह ट्रेन कटक जाजपुर क्योझर रोड भद्रक खड़गपुर, टाटानगर झाड़सुगुड़ा बिलासपुर के बदले कटक अंगूल ,झारसूगूङा रोड के रास्ते अपने गंतव्य को जाएगी। यानी यह ट्रेन 27 दिसंबर को टाटानगर नहीं आएगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.