जमशेदपुर: झारखंड विधानसभा चुनाव में कई सीटें ऐसी बन गई है, जिनपर मुकाबला बड़ा ही दिलचस्प माना जा रहा है. उन दिलचस्प मुकाबले वाले सीटों में से ही एक है जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सीट. 2014 में इस सीट से जीतकर सरयू राय झारखंड सरकार में मंत्री बने थे. वहीं इस बार उन्होंने बीजेपी का साथ छोड़ते हुए जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय पर्चा भरा है. जबकि यहां से बीजेपी के कद्दावर नेता देवेंद्र सिंह, आजसू के मुन्ना सिंह, आप से शंभू चौधरी और कांग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता ने नामांकन किया है.
ये भी पढ़ें: आखिर क्यों बागी हुए सरयू राय! मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनावी मैदान में ठोक रहे ताल
सभी कर रहे जीत का दावा
बीजेपी ने जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सीट से पेशे से वकील देवेंद्र सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है, जो पहली बार चुनाव लड़ने जा रहे हैं. हालांकि वे कहते हैं कि जिस तरह न्यायालय में वो जनता को न्याय दिलाते हैं चुनाव जीत कर अपने क्षेत्र की जनता को भी न्याय दिलाएंगे. आप भी पहली बार झारखंड विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने जा रही है और यहां से पार्टी के प्रत्याशी शंभू चौधरी दावा कर रहे हैं कि 5 वर्षों से जनता के बीच में रहकर काम किया है और जनता का समर्थन उन्हें जरूर मिलेगा. वहीं आजसू ने पहली बार इस सीट से अपना प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारा है. आजसू प्रत्याशी मुन्ना सिंह ने कहा है कि चुनौती है लेकिन युवाओं का साथ है वो युवाओं के और जन मुद्दों को दूर करने का काम करेंगे जबकि वहीं कांग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता भी अपने जीत का दावा कर रहे हैं.