ETV Bharat / state

जमशेदपुर: शौचालय घोटाला मामले में मानपुर मुखिया गिरफ्तार, एक के घर की कुर्की - शौचालय घोटाला

पूर्वी सिंहभूम में शौचालय घोटाला मामले में तीन आरोपी मुखिया में से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, एक के घर पुलिस कुर्की कर सारा समान ले गई. जबकि एक मुखिया की गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस छापेमारी कर रही है.

कुर्की कर समान ले जाती पुलिस
author img

By

Published : Aug 23, 2019, 5:12 AM IST

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम के पोटका थाना की पुलिस ने शौचालय निर्माण घोटाला मामले में आरोपित पोटका प्रखंड के मानपुर पंचायत के मुखिया तारिणी सेन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, शंकरदा पंचायत के मुखिया कापरा हांसदा के घर कुर्की की है. जबकि एक और आरोपी मुखिया की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

देखें पूरी खबर

पोटका थाना प्रभारी अशोक राम ने शौचालय निर्माण घोटाला मामले में कोर्ट के आदेश पर अंचलाधिकारी बालेश्वर राम और पुलिस बल के साथ संकरदा पंचायत के फरार मुखिया कापरा हांसदा के घर की कुर्की की. शौचालय निर्माण में मुखिया कापरा हांसदा के ऊपर लाखों रुपये गबन करने का मामला दर्ज है.

ये भी पढ़ें:- विदेश में नौकरी के नाम पर ठगी, फर्जी वीजा दिखाकर 2 लाख का लगाया चूना

पुलिस कापरा हांसदा के घर से कुर्की कर घर में लगे दरवाजे, खिड़की, कुर्सी, पंखा समेत सारा समान ले गई. पोटका थाना प्रभारी अशोक राम ने बताया कि पोटका थाना में शौचालय घोटाला मामले में 3 मुखिया के ऊपर केस दर्ज है. जिसमें मानपुर पंचायत के मुखिया तानसेन को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है. वहीं, कोर्ट के आदेश पर शंकरदा पंचायत के फरार चल रहे मुखिया कापरा हांसदा के घर की कुर्की की गई है. जबकि एक मुखिया की तलाश में छापेमारी की जा रही है.

जमशेदपुर कोर्ट में मुखिया को पेश किया गया. कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया. बता दें कि तारिणी सेन सिंह लंबे समय से फरार चल रहा था. पुलिस को गोपनीय सूचना मिली कि मुखिया घर पर है. पुलिस ने छापामारी कर गिरफ्तार कर लिया.

पंचायत के मुखिया पर आरोप है कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण की राशि में घोर अनियमितता बरतने और बिना शौचालय निर्माण के राशि का बंदरबांट किया गया है. मामले में आरोपित फरार मुखिया की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है. बता दें कि बुधवार को एसएसपी अनूप बिरथरे पोटका थाना पहुंचे थे. डीएसपी समेत थाना प्रभारी और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की थी.

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम के पोटका थाना की पुलिस ने शौचालय निर्माण घोटाला मामले में आरोपित पोटका प्रखंड के मानपुर पंचायत के मुखिया तारिणी सेन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, शंकरदा पंचायत के मुखिया कापरा हांसदा के घर कुर्की की है. जबकि एक और आरोपी मुखिया की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

देखें पूरी खबर

पोटका थाना प्रभारी अशोक राम ने शौचालय निर्माण घोटाला मामले में कोर्ट के आदेश पर अंचलाधिकारी बालेश्वर राम और पुलिस बल के साथ संकरदा पंचायत के फरार मुखिया कापरा हांसदा के घर की कुर्की की. शौचालय निर्माण में मुखिया कापरा हांसदा के ऊपर लाखों रुपये गबन करने का मामला दर्ज है.

ये भी पढ़ें:- विदेश में नौकरी के नाम पर ठगी, फर्जी वीजा दिखाकर 2 लाख का लगाया चूना

पुलिस कापरा हांसदा के घर से कुर्की कर घर में लगे दरवाजे, खिड़की, कुर्सी, पंखा समेत सारा समान ले गई. पोटका थाना प्रभारी अशोक राम ने बताया कि पोटका थाना में शौचालय घोटाला मामले में 3 मुखिया के ऊपर केस दर्ज है. जिसमें मानपुर पंचायत के मुखिया तानसेन को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है. वहीं, कोर्ट के आदेश पर शंकरदा पंचायत के फरार चल रहे मुखिया कापरा हांसदा के घर की कुर्की की गई है. जबकि एक मुखिया की तलाश में छापेमारी की जा रही है.

जमशेदपुर कोर्ट में मुखिया को पेश किया गया. कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया. बता दें कि तारिणी सेन सिंह लंबे समय से फरार चल रहा था. पुलिस को गोपनीय सूचना मिली कि मुखिया घर पर है. पुलिस ने छापामारी कर गिरफ्तार कर लिया.

पंचायत के मुखिया पर आरोप है कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण की राशि में घोर अनियमितता बरतने और बिना शौचालय निर्माण के राशि का बंदरबांट किया गया है. मामले में आरोपित फरार मुखिया की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है. बता दें कि बुधवार को एसएसपी अनूप बिरथरे पोटका थाना पहुंचे थे. डीएसपी समेत थाना प्रभारी और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की थी.

Intro:Body:जमशेदपुर
पोटका पुलिस ने शौचालय घोटाले मामले में कोर्ट के आदेश पर पोटका थाना प्रभारी अशोक राम अंचलाधिकारी बालेश्वर राम पुलिस बल के साथ संकरदा पंचायत के फरार मुखिया कापरा हांसदा के घर की कुर्की कि। शौचालय निर्माण में मुखिया कापरा हांसदा के ऊपर भी लाखों रुपया गबन करने का मामला पीएचडी विवाह के द्वारा दर्ज कराया गया था। पुलिस में कापरा हॉसदा के घर की कुर्की जब्ती कर भारत से मिले पंखा प्लान बर्तन केवल कुर्सी फोल्डिंग खटिया मुख्य द्वार के ग्रिल गेट यादों को गैस कटर से काटकर थाना ले आई। इस बाबत पुलिस से पूछने पर थाना प्रभारी अशोक राम ने बताया हमारे थाना में शौचालय घोटाले के मामले में तीन मुखिया क्या नाम दर्ज हैं जिसमें मानपुर पंचायत के मुखिया तानसेन को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है। वहीं कोर्ट के आदेश पर शंकरदा पंचायत के मुखिया कापरा हांसदा के घर की कुर्की जब्ती की गई है। वहीं एक अन्य मुखिया के तलाश में छापामारी भी की गई लेकिन वह मुखिया भी फरार बताया जाता है उन्होंने बताया इस केस में कुछ जलसहिया के भी नाम शामिल है जिनकी भी जल्द गिरफ्तारी होगी। पोटका पुलिस को शौचालय घोटाले में यह दूसरी सफलता है वही इस मामले में पोटका प्रखंड के कव्वाली थाना क्षेत्र के जामदा पंचायत के मुखिया सुशील सरदार को पुलिस ने आज गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.