जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम के पोटका थाना की पुलिस ने शौचालय निर्माण घोटाला मामले में आरोपित पोटका प्रखंड के मानपुर पंचायत के मुखिया तारिणी सेन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, शंकरदा पंचायत के मुखिया कापरा हांसदा के घर कुर्की की है. जबकि एक और आरोपी मुखिया की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
पोटका थाना प्रभारी अशोक राम ने शौचालय निर्माण घोटाला मामले में कोर्ट के आदेश पर अंचलाधिकारी बालेश्वर राम और पुलिस बल के साथ संकरदा पंचायत के फरार मुखिया कापरा हांसदा के घर की कुर्की की. शौचालय निर्माण में मुखिया कापरा हांसदा के ऊपर लाखों रुपये गबन करने का मामला दर्ज है.
ये भी पढ़ें:- विदेश में नौकरी के नाम पर ठगी, फर्जी वीजा दिखाकर 2 लाख का लगाया चूना
पुलिस कापरा हांसदा के घर से कुर्की कर घर में लगे दरवाजे, खिड़की, कुर्सी, पंखा समेत सारा समान ले गई. पोटका थाना प्रभारी अशोक राम ने बताया कि पोटका थाना में शौचालय घोटाला मामले में 3 मुखिया के ऊपर केस दर्ज है. जिसमें मानपुर पंचायत के मुखिया तानसेन को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है. वहीं, कोर्ट के आदेश पर शंकरदा पंचायत के फरार चल रहे मुखिया कापरा हांसदा के घर की कुर्की की गई है. जबकि एक मुखिया की तलाश में छापेमारी की जा रही है.
जमशेदपुर कोर्ट में मुखिया को पेश किया गया. कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया. बता दें कि तारिणी सेन सिंह लंबे समय से फरार चल रहा था. पुलिस को गोपनीय सूचना मिली कि मुखिया घर पर है. पुलिस ने छापामारी कर गिरफ्तार कर लिया.
पंचायत के मुखिया पर आरोप है कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण की राशि में घोर अनियमितता बरतने और बिना शौचालय निर्माण के राशि का बंदरबांट किया गया है. मामले में आरोपित फरार मुखिया की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है. बता दें कि बुधवार को एसएसपी अनूप बिरथरे पोटका थाना पहुंचे थे. डीएसपी समेत थाना प्रभारी और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की थी.