पूर्वी सिंहभूमः जिला के घाटशिला अनुमंडल अंतर्गत मुसाबनी थाना क्षेत्र स्थित गोहला पंचायत के घगराकोचा शंख नदी में नहाने गए एक व्यक्ति की मिर्गी का दौरा (Epileptic Seizure) पड़ने से मौत हो गई. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पहचान डूंगरीडीह गांव निवासी 35 वर्षीय काशीनाथ महाली के रूप में हुई है.
इसे भी पढ़ें- पूर्वी सिंहभूम में टूटकर गिरा बिजली का तार, करंट से तालाब में नहा रही महिला और तीन बच्चों की मौत
डूंगरीडीह गांव निवासी 35 वर्षीय काशीनाथ महाली उर्फ शंभु महाली नहाने के लिए शंख नदी के तट पर गया था. मुंह धोने के दौरान अचानक उसे मिर्गी का अटक (Epileptic Seizure) आने से उसकी मौत हो गई. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला अनुमंडल अस्पताल भेज दिया.
थाना प्रभारी संजीव झा ने बताया की शुरुआती जांच और गांव वालों के अनुसार नहाने के दौरान मिर्गी का दौरा आया. जिससे उसकी मौत हो गई. अभी यह कहना मुश्किल है लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.