जमशेदपुरः रेलमार्ग से 32वें चरण में विशाखापट्टनम मेडिकल लिक्विड ऑक्सीजन भेजा गया. विशाखापट्टनम के लिए 80 टन ऑक्सीजन रवाना किया गया.
यह भी पढ़ेंःजमशेदपुर से लगातार हो रही ऑक्सीजन की आपूर्ति, 30वें चरण में दिल्ली के लिए भेजा 'प्राणवायु'
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में देश के कई राज्यों में मेडिकल ऑक्सीजन की कमी हो गई. इससे संक्रमित मरीजों के इलाज में दिक्कत होने लगी थी. इस समस्या को देखते हुए जमशेदपुर स्थित ऑक्सीजन प्लांट से विभिन्न राज्यों में मेडिकल ऑक्सीजन की सप्लाई सुनिश्चित की गई. साउथ ईस्टर्न रेलवे की ओर से पिछले डेढ़ माह से लगातार जरूरतमंद राज्यों को ऑक्सीजन पहुंचाया जा रहा है.
32वें चरण में मेडिकल ऑक्सीजन विशाखापट्टनम भेजा गया. 20 टन की क्षमता वाले चार टैंक में 80 टन मेडिकल लिक्विड ऑक्सीजन को आरपीएफ की निगरानी में रवाना किया गया.