ETV Bharat / state

जमशेदपुर में तेज बारिश से जनजीवन प्रभावित, रविवार से मौसम सामान्य होने की संभावना

जमशेदपुर में शुक्रवार से तेज बारिश हो रही है. इस कारण यहां के लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. हालांकि बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिली है.

life affected life to heavy rain in Jamshedpu
जमशेदपुर में हुई तेज बारिश से जनजीवन प्रभावित
author img

By

Published : Mar 13, 2021, 10:23 PM IST

जमशेदपुर: शहर और इसके आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार से हो रही तेज बारिश के कारण यहां के लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इस दौरान तेज आंधी के कारण कई जगहों पर बड़े-बड़े पेड़ टूट कर गिर पड़े हैं. यही नहीं कई जगहों पर वज्रपात की भी सूचना है. हालांकि, बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिली है.

देखें पूरी खबर.

ये भी पढ़ें-मौसमः राजधानी समेत कई जिलों में हो रही बारिश, वज्रपात की संभावना

मौसम विभाग से मिली जानकारी अनुसार, शुक्रवार रात से शनिवार सुबह तक शहर में 25.2 एमएम और सुबह से दोपहर तक 3.2 एमएम बारिश हुई है. वहीं, मौसम विभाग का दावा है कि रविवार से जमशेदपुर और इसके आसपास के क्षेत्रों का तापमान समान्य हो जाएगा और मौसम में नमी रहेगी. बता दें कि जमशेदपुर का तापमान मार्च में लगातार बढ़ रहा था. आठ मार्च को शहर का सबसे अधिकतम तापमान 38.2 सेल्सियस दर्ज किया था, जो इस साल का सबसे अधिक गर्म दिन रहा.

दिनांकमिनिमम बारिशमैक्सिमम बारिश
08/03/2021 38.1 एमएम38.2 एमएम
09/03/2021 20.0 एमएम38.0 एमएम
10/03/202121.4 एमएम 37.3 एमएम
11/03/202122.0 एमएम37.6 एमएम
12/03/202120.2 एमएम35.2 एमएम
13/03/202118.9 एमएम 23.7 एमएम

जमशेदपुर: शहर और इसके आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार से हो रही तेज बारिश के कारण यहां के लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इस दौरान तेज आंधी के कारण कई जगहों पर बड़े-बड़े पेड़ टूट कर गिर पड़े हैं. यही नहीं कई जगहों पर वज्रपात की भी सूचना है. हालांकि, बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिली है.

देखें पूरी खबर.

ये भी पढ़ें-मौसमः राजधानी समेत कई जिलों में हो रही बारिश, वज्रपात की संभावना

मौसम विभाग से मिली जानकारी अनुसार, शुक्रवार रात से शनिवार सुबह तक शहर में 25.2 एमएम और सुबह से दोपहर तक 3.2 एमएम बारिश हुई है. वहीं, मौसम विभाग का दावा है कि रविवार से जमशेदपुर और इसके आसपास के क्षेत्रों का तापमान समान्य हो जाएगा और मौसम में नमी रहेगी. बता दें कि जमशेदपुर का तापमान मार्च में लगातार बढ़ रहा था. आठ मार्च को शहर का सबसे अधिकतम तापमान 38.2 सेल्सियस दर्ज किया था, जो इस साल का सबसे अधिक गर्म दिन रहा.

दिनांकमिनिमम बारिशमैक्सिमम बारिश
08/03/2021 38.1 एमएम38.2 एमएम
09/03/2021 20.0 एमएम38.0 एमएम
10/03/202121.4 एमएम 37.3 एमएम
11/03/202122.0 एमएम37.6 एमएम
12/03/202120.2 एमएम35.2 एमएम
13/03/202118.9 एमएम 23.7 एमएम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.