ETV Bharat / state

जमशेदपुर: चार पीडीएस दुकानदारों का लाइसेंस रद्द, 16 दुकानदारों को नोटिस - जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों का लाइसेंस रद्द

पूर्वी सिहभूम जिले में खाद्य आपूर्ति विभाग ने चार जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों का लाइसेंस रद्द कर दिया है. वहीं 16 जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को कार्डधारकों का आधार सीडिंग दर्ज नहीं करने पर नोटिस दिया गया है.

License of four PDS shopkeepers canceled in jamshedpur
पीडीएस दुकानदारों का लाइसेंस रद्द
author img

By

Published : Feb 9, 2021, 4:27 PM IST

जमशेदपुर: पूर्वी सिहभूम जिले में खाद्य आपूर्ति विभाग ने चार जन वितरण प्रणाली दुकानदारों का लाइसेंस रद्द कर दिया है. इनमें जुगसलाई के मधुरेश मिश्रा, प्रबुद्ध कुमार वाजपेयी ,वैलफेयर सीसी स्टोर और शिव शकंर अग्रवाल शामिल है. इसके अलावा 16 जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को कार्डधारकों का आधार सीडिंग दर्ज नहीं करने पर नोटिस दिया गया है.


पूर्वी सिहभूम जिला के विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि जिन चार जनवितरण प्रणाली के दुकानों का लाइसेंस रद्द किया गया है, उन पर राशन की गड़बड़ी का आरोप है, इस मामले की एसडीएम से जांच भी कराई गई थी, उनके जांच के रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई है, चारों पीडीएस दुकानदारों से पहले इसके लिए जबाब मांगा गया था.

इसे भी पढ़ें: जमशेदपुरः नक्सल के खिलाफ पुलिस ने जागरूकता अभियान, कहा- न आएं बहकावे में

इन पीडीएस दुकानदारों को नोटिस

बागबेरा के सुनील सिंह और शहाबुद्दीन, बिरसानगर के पुनीता सुरेन, सिदगोड़ा के राहुल कुमार, बिरसानगर गौतम दास, मानगो के विश्वकर्मा भंडार, शकील अख्तर, मोबीन अहमद, विष्णु भंडार, पियो मुर्मू, ईस्ट प्लांट बस्ती रेनू देवी, मनीफीट उदय प्रताप सिंह, टेल्को जेजीसीसी ब्रांच-8, बर्मामाईंस नमिता कर्मकार, मनीफीट सीसी स्टोर शामिल है.

जमशेदपुर: पूर्वी सिहभूम जिले में खाद्य आपूर्ति विभाग ने चार जन वितरण प्रणाली दुकानदारों का लाइसेंस रद्द कर दिया है. इनमें जुगसलाई के मधुरेश मिश्रा, प्रबुद्ध कुमार वाजपेयी ,वैलफेयर सीसी स्टोर और शिव शकंर अग्रवाल शामिल है. इसके अलावा 16 जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को कार्डधारकों का आधार सीडिंग दर्ज नहीं करने पर नोटिस दिया गया है.


पूर्वी सिहभूम जिला के विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि जिन चार जनवितरण प्रणाली के दुकानों का लाइसेंस रद्द किया गया है, उन पर राशन की गड़बड़ी का आरोप है, इस मामले की एसडीएम से जांच भी कराई गई थी, उनके जांच के रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई है, चारों पीडीएस दुकानदारों से पहले इसके लिए जबाब मांगा गया था.

इसे भी पढ़ें: जमशेदपुरः नक्सल के खिलाफ पुलिस ने जागरूकता अभियान, कहा- न आएं बहकावे में

इन पीडीएस दुकानदारों को नोटिस

बागबेरा के सुनील सिंह और शहाबुद्दीन, बिरसानगर के पुनीता सुरेन, सिदगोड़ा के राहुल कुमार, बिरसानगर गौतम दास, मानगो के विश्वकर्मा भंडार, शकील अख्तर, मोबीन अहमद, विष्णु भंडार, पियो मुर्मू, ईस्ट प्लांट बस्ती रेनू देवी, मनीफीट उदय प्रताप सिंह, टेल्को जेजीसीसी ब्रांच-8, बर्मामाईंस नमिता कर्मकार, मनीफीट सीसी स्टोर शामिल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.