ETV Bharat / state

टाटा जू में जानवरों पर आफत की बारिश, तेंदुआ की डूबने से मौत

Incessant Rain in Jamshedpur से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है. 24 घंटे से हो रही बारिश से लोग परेशान है ही, वहीं निरीह जानवरों पर बारिश आफत बनकर बरस रही है. रविवार देर रात Leopard Drown in Tata Zoo, जिससे तेंदुए की मौत हो गयी है. उस नर तेंदुआ का नाम मिथुन था.

Leopard dies after drowning in Tata Zoo due to incessant rain in Jamshedpur
टाटा जू
author img

By

Published : Aug 22, 2022, 6:44 AM IST

जमशेदपुरः लौहनगरी में 24 घंटे से हो रही लगातार बारिश का असर टाटा जूलॉजिकल पार्क (Tata Zoological Park) में देखने को मिला है. पार्क के निचले इलाके में पानी भर जाने के कारण एक तेंदुआ की डूबने से मौत (Leopard dies after drowning) हो गयी है जबकि मादा तेंदुआ ने पेड़ पर चढ़कर अपनी जान बचाई है. टाटा जू प्रबंधन ने इसकी जानकारी दी है.

जमशेदपुर में लगातार बारिश के कारण एक तरफ आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं इसका असर टाटा जूलोजिकल पार्क में रहने वाले जानवरों पर भी पड़ा है. जूलोजिकल पार्क के निचले इलाकों में पानी घुस गया. यहां जू के निचले हिस्से में तेंदुए का बाड़ा है. जिसमे दो तेंदुआ है, नर तेंदुआ का नाम मिथुन (Male Leopard Mithun) है और मादा तेंदुआ का नाम हेमा है. चिड़ियाघर प्रबंधन द्वारा बताया गया है कि सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार दोनों तेंदुए को भोजन करने के बाद प्रदर्शन क्षेत्र में छोड़ दिया गया था ताकि जलस्तर बढ़ने पर वो किसी पेड़ या अन्य सुरक्षित स्थान पर चढ़ सकें.

प्रबंधन द्वारा बताया गया कि 20 अगस्त की शाम मादा तेंदुआ एक पेड़ पर चढ़ गई जबकि मिथुन नर तेंदुआ तैर रहा था. वृद्धावस्था के कारण काफी संघर्ष करने के बावजूद वो उपयुक्त जगह पर नहीं बैठ (Leopard Drown in Tata Zoo) सका. जानकारी मिलने पर बचाव दल वहां पहुंची करीब एक घंटे के बाद भी बचाव दल मिथुन का पता नहीं लगा सकी. देर रात रेस्क्यू टीम ने नर तेंदुआ मिथुन को पानी से बाहर निकाला और जांच में पाया कि मिथुन की मौत हो गई है.


नर तेंदुआ मिथुन (Male Leopard Mithun) का जन्म अगस्त 2005 में हुआ था. उसे नवंबर 2007 में पश्चिम बंगाल के जलदापारा बचाव केंद्र से टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क जमशेदपुर लाया गया था. वर्तमान में मादा तेंदुआ हेमा सुरक्षित है, जिसे निगरानी में रखा गया है.

जमशेदपुरः लौहनगरी में 24 घंटे से हो रही लगातार बारिश का असर टाटा जूलॉजिकल पार्क (Tata Zoological Park) में देखने को मिला है. पार्क के निचले इलाके में पानी भर जाने के कारण एक तेंदुआ की डूबने से मौत (Leopard dies after drowning) हो गयी है जबकि मादा तेंदुआ ने पेड़ पर चढ़कर अपनी जान बचाई है. टाटा जू प्रबंधन ने इसकी जानकारी दी है.

जमशेदपुर में लगातार बारिश के कारण एक तरफ आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं इसका असर टाटा जूलोजिकल पार्क में रहने वाले जानवरों पर भी पड़ा है. जूलोजिकल पार्क के निचले इलाकों में पानी घुस गया. यहां जू के निचले हिस्से में तेंदुए का बाड़ा है. जिसमे दो तेंदुआ है, नर तेंदुआ का नाम मिथुन (Male Leopard Mithun) है और मादा तेंदुआ का नाम हेमा है. चिड़ियाघर प्रबंधन द्वारा बताया गया है कि सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार दोनों तेंदुए को भोजन करने के बाद प्रदर्शन क्षेत्र में छोड़ दिया गया था ताकि जलस्तर बढ़ने पर वो किसी पेड़ या अन्य सुरक्षित स्थान पर चढ़ सकें.

प्रबंधन द्वारा बताया गया कि 20 अगस्त की शाम मादा तेंदुआ एक पेड़ पर चढ़ गई जबकि मिथुन नर तेंदुआ तैर रहा था. वृद्धावस्था के कारण काफी संघर्ष करने के बावजूद वो उपयुक्त जगह पर नहीं बैठ (Leopard Drown in Tata Zoo) सका. जानकारी मिलने पर बचाव दल वहां पहुंची करीब एक घंटे के बाद भी बचाव दल मिथुन का पता नहीं लगा सकी. देर रात रेस्क्यू टीम ने नर तेंदुआ मिथुन को पानी से बाहर निकाला और जांच में पाया कि मिथुन की मौत हो गई है.


नर तेंदुआ मिथुन (Male Leopard Mithun) का जन्म अगस्त 2005 में हुआ था. उसे नवंबर 2007 में पश्चिम बंगाल के जलदापारा बचाव केंद्र से टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क जमशेदपुर लाया गया था. वर्तमान में मादा तेंदुआ हेमा सुरक्षित है, जिसे निगरानी में रखा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.