ETV Bharat / state

मानगो मंदिर की दानपेटी से लाखों रुपये ले उड़े चोर, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात

जमशेदपुर में मानगो के बड़ा हनुमान मंदिर से लाखों रुपये की चोरी की है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी हुई है.

Lakhs of rupees stolen from temple
मंदिर से लाखों रुपये की चोरी
author img

By

Published : Sep 8, 2021, 12:54 PM IST

जमशेदपुर: पुलिस की सुरक्षा के लाख दावों के बावजूद शहर में चोरी की घटना रूकने का नाम नही ले रही है. घरों को निशाना बनाने के बाद चोर अब मंदिरों में चोरी कर रहे हैं. मंगलवार (7 सिंतबर) रात चोरों ने मानगो के बड़ा हनुमान मंदिर से लाखों रुपये की चोरी की है. घटना की जानकारी के बाद पुलिस जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें- जमशेदपुर में टाटा मोटर्स का गायब उपकरण बरामद, 5 अपराधी गिरफ्तार

मंदिर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी

मानगो के बड़ा हनुमान मंदिर का ताला तोड़कर लाखों रुपये के सामान की चोरी की गई है. पूरी घटना की जानकारी तब मिली जब पुजारी सुबह मंदिर पहुंचे. पुजारी ने मंदिर का ताला टूटे होने की जानकारी मंदिर प्रबंधन कमेटी को दी. जिसके बाद पुलिस को चोरी की सूचना दी गई.

देखें वीडियो

सीसीटीवी में कैद हुई चोरी की घटना

जानकारी अनुसार मंगलवार देर रात मंदिर के पुजारीगण मंदिर प्रांगण में बने हुए बड़े हॉल में सो रहे थे. जिसका फायदा चोरों ने उठाया और मंदिर के पुजारी के कक्ष का ताला रॉड से तोड़कर मंदिर के गर्भ गृह की चाभी निकाल कर दान पेटी का सारा पैसा लेकर फरार हो गए. चोरी की ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. जिसकी जांच से रात 1 बजकर 46 मिनट पर चोरी की पूरी वारदात का खुलासा हुआ है.

दानपेटी में थे डेढ़ लाख रुपये

मंदिर के पुजारी के मुताबिक कोविड-19 के दूसरे चरण के बाद मंदिर की दान पेटी को नहीं खोला गया था. ऐसे में दानपेटी में लगभग डेढ़ से दो लाख रुपए होने की उम्मीद है. इधर घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी का दावा किया है.

जमशेदपुर: पुलिस की सुरक्षा के लाख दावों के बावजूद शहर में चोरी की घटना रूकने का नाम नही ले रही है. घरों को निशाना बनाने के बाद चोर अब मंदिरों में चोरी कर रहे हैं. मंगलवार (7 सिंतबर) रात चोरों ने मानगो के बड़ा हनुमान मंदिर से लाखों रुपये की चोरी की है. घटना की जानकारी के बाद पुलिस जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें- जमशेदपुर में टाटा मोटर्स का गायब उपकरण बरामद, 5 अपराधी गिरफ्तार

मंदिर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी

मानगो के बड़ा हनुमान मंदिर का ताला तोड़कर लाखों रुपये के सामान की चोरी की गई है. पूरी घटना की जानकारी तब मिली जब पुजारी सुबह मंदिर पहुंचे. पुजारी ने मंदिर का ताला टूटे होने की जानकारी मंदिर प्रबंधन कमेटी को दी. जिसके बाद पुलिस को चोरी की सूचना दी गई.

देखें वीडियो

सीसीटीवी में कैद हुई चोरी की घटना

जानकारी अनुसार मंगलवार देर रात मंदिर के पुजारीगण मंदिर प्रांगण में बने हुए बड़े हॉल में सो रहे थे. जिसका फायदा चोरों ने उठाया और मंदिर के पुजारी के कक्ष का ताला रॉड से तोड़कर मंदिर के गर्भ गृह की चाभी निकाल कर दान पेटी का सारा पैसा लेकर फरार हो गए. चोरी की ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. जिसकी जांच से रात 1 बजकर 46 मिनट पर चोरी की पूरी वारदात का खुलासा हुआ है.

दानपेटी में थे डेढ़ लाख रुपये

मंदिर के पुजारी के मुताबिक कोविड-19 के दूसरे चरण के बाद मंदिर की दान पेटी को नहीं खोला गया था. ऐसे में दानपेटी में लगभग डेढ़ से दो लाख रुपए होने की उम्मीद है. इधर घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी का दावा किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.