जमशेदपुर: बीजेपी ने कृषि कानून को लेकर विपक्षी दलों पर निशाना साधा है. बीजेपी कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने कृषि कानून को किसानों का हितकारी बताया है. उन्होंने कहा कि इस कानून से किसानों की आय बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले छह सालों में किसानों को सशक्त बनाने की दिशा में बेहतर काम किया है, वित्तीय वर्ष 2020-21 में कृषि विभाग का बजट 1,34 ,399 करोड़ है, जो वर्ष 2013-14 के बजट से छः गुना अधिक है.
मोदी सरकार की तारीफ
कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि वर्ष 2015-16 में देश में अनाज का कुल उत्पादन 251.54 मिलियन टन था, जो 2019-20 में बढ़कर 296.65 मिलियन टन हो गया है, ऐसी बढ़ोतरी एक रिकॉर्ड है, केंद्र की मोदी सरकार ने सभी अधिदेशित खरीफ, रबी और अन्य वाणिज्यिक फसलों के लिए एमएसपी में वृद्धि की है, जिसमें कृषि वर्ष 2018-19 से उत्पादन की अखिल भारतीय भारित औसत लागत पर कम से कम 50 प्रतिशत का लाभ जोड़ा गया है, खरीफ फसल के लिए 2020-21 में (दिनांक 8.12.2020 तक) धान की अधिप्राप्ति 356.18 लाख मीट्रिक टन हुई है, जो पिछले वर्ष की अपेक्षा 20 प्रतिशत अधिक है.
पीएम किसान योजना की तारीफ
पीएम किसान योजना का जिक्र करते हुए षाड़ंगी ने कहा कि इस योजना के तहत 10.59 करोड़ किसानों को लाभान्वित करते हुए कुल 96 हजार करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि सीधे खाते में हस्तांतरित किए गए हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने किसानों के हित को सदैव सर्वोपरि माना है, कृषि कानून किसानों को सशक्त बनाने के लिए मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने कहा कि मंडियों और एमएसपी की व्यवस्था पूर्व की भांति बनी रहेगी, इसके अतिरिक्त किसानों को अब सीधे फसल बेचने की आजादी मिलेगी, किसानों को औने-पौने दाम पर बिचौलियों को फसल बेचने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि एमएसपी को लेकर विपक्ष फैला रही है, आवश्यकता पड़ने पर केंद्र सरकार और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर लिखित प्रावधान बनाने के लिए तैयार हैं.
इसे भी पढे़ं: सफाईकर्मियों के स्थायीकरण को लेकर पूर्व मंत्री ने दिया धरना, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
हेमंत सरकार पर निशाना
झारखंड सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसानों के नाम पर घड़ियाली आंसू बहा रही है, राज्य में कृषि आशीर्वाद योजना को बंद कर दिया गया है और पीएम किसान योजना के पैसे भी होल्ड कर दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में धान की सरकारी खरीद पर रोक है, क्या मुख्यमंत्री बताएंगे कि क्या किसान को अपने उत्पाद को दूसरे राज्यों में बेचने की आजादी है. उन्होंने कहा कि जिनपर देशद्रोह के मुकदमे हैं वैसे कई लोग भी किसान बनने का ढोंग रच रहे हैं, ऐसे लोगों की सोच कभी सफल नही होगी, बीजेपी कार्यकर्ता किसानों को जागरूक कर ऐसे विकास विरोधी लोगों को करारा जवाब देगी. प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश मंत्री रीता मिश्रा, बीजेपी जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव, महामंत्री अनिल मोदी, जिला मीडिया प्रभारी प्रेम झा उपस्थित थे.