जमशेदपुर: स्पेन में आयोजित तीरंदाजी प्रतियोगिता में महिला एकल में लौहनगरी की बिटिया ने जापान की सोनोदा वाका को हराकर स्वर्ण पदक जीता. लौहनगरी की टाटा आर्चरी अकादमी की कोमोलिका बारी अंडर-18 में विश्व चैंपियन बनने वाली देश की दूसरी तीरंदाजी बनी. इससे पहले दीपिका कुमारी ने वर्ष 2009 में यह खिताब अपने नाम किया था.
लौहनगरी की बिटिया ने बेहतरीन प्रदर्शन कर इस खिताब को अपने नाम कर लिया. कोमोलिका ने फाइनल में जापान की वाका सोदोक को 7-3 से हराया. झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ट्वीट कर कोमोलिका को जीत की बधाई दी.
इसे भी पढ़ें:- जुगसलाई को सरकार का तौहफा, स्वच्छ निर्माण के लिए 92 करोड़ का मिला स्किम
वहीं, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने भी कोमोलिका को जीत की बधाई दी. उन्होंने कहा कि फाइनल मुकाबले में कोमोलिका बारी ने जापान की वाका सोदोका को 7-3 से हरा कैडेट वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया.