जमशेदपुर: कोल्हान डीआईजी राजीव रंजन ने गोलमुरी थाना का निरीक्षण कर सीटी एसपी और एएसपी के साथ गहन मंथन किया है. इस दौरान डीआईजी ने कहा कि कांड का अनुशंधान करने के बाद समय पर चार्जशीट जमा नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
जमशेदपुर दौरे पर पहुंचे कोल्हान के डीआईजी ने शहर के कई थानों का निरीक्षण किया. इस दौरान वो गोलमुरी थाना पहुंचे, जहां सीटी एसपी और एएसपी के साथ बैठक कर कई दिशा निर्देश दिए. डीआईजी राजीव रंजन सिंह ने शहर के थानों का निरीक्षण करने के दौरान पाया कि कई मामले ऐसे हैं, जिनमें अनुसंधानकर्ता के ओर से अनुसंधान पुरा कर लिया गया है, लेकिन अभी तक मामले में समय पर चार्जशीट नहीं जमा किया गया है. निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों को कई टिप्स भी दिए. उनका थानों के निरीक्षण का दौर जारी है.
इसे भी पढे़ं: जल जीवन मिशन के तहत कार्यशाला का आयोजन, 2024 तक हर घर में नल का जल पहंचाने का लक्ष्य
डीआईजी ने बताया है कि ऐसे 50 से ज्यादा मामले पाए गए हैं, जिनमें अनुसंधानकर्ता ने अनुसंधान तो पुरा कर लिया है, लेकिन अब तक चार्जशीट जमा नहीं किया है, ऐसे में अब उन पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होने बताया है की निरीक्षण के दौरान पुलिस अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए गए हैं, वर्क अप टू डेट रखने को कहा गया है, जिससे कोई परेशानी ना हो सके, इसके अलावा थानों में क्या कमी है, इसकी जानकारी ली गई है और उन्हे कैसे दूर किया जा सकता है, इस बात पर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा.