जमशेदपुर: कोल्हान डीआइजी राजीव रंजन सिंह ने मंगलवार को जिला प्रशासन की ओर से बनाए गए कंटेनमेंट जोन सीतारामडेरा और बारीडीह का निरीक्षण किया और वहां दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली. इसके साथ ही जोन में ड्यूटी कर रहे जवानों की हौसला अफजाई भी की.
कोल्हान डीआइजी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि पूर्वी सिंहभूम जिला में कोरोना पॉजिटिव की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है जो चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से जहां-जहां जिला प्रशासन की ओर से कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. उसका वे निरीक्षण कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-33 फीसदी कर्मचारियों के साथ खुला आरयू प्रशासनिक भवन, पहले दिन हुए कई महत्वपूर्ण काम
डीआइजी ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से किया गया कार्य बेहत्तर है. निरीक्षण के दौरान उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे घरों में ही रहें, बाहर न निकले और अगर बहुत जरुरी काम के लिए निकले भी तो लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरुर करें.