जमशेदपुरः शहर के परसुडीह थाना क्षेत्र स्थित खासमहाल की सरकारी जमीन पर एक बार फिर से अतिक्रमणकारियों ने कब्जा जमा लिया. मामले में अंचलाधिकारी के निर्देश पर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पुलिस बल ने जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया. अंचलाधिकारी ने बताया कि पूर्व में अतिक्रमण मुक्त कराने के बाद फिर से सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किया गया, जिसे हटाया दिया गया है. इसके साथ ही उन्होंने अब अतिक्रमण करने वाले पर कड़ी कार्रवाई की बात कही है.
इसे भी पढ़ें- पलामू में खासमहाल की जमीन का होगा सर्वे, विभाग को लिखा गया पत्र
5 नामजद लोग पूर्व में गिरफ्तार
खासमहाल की सरकारी जमीन पर पूर्व में भी सरकार की ओर से जमीन मुफ्त में दिए जाने की अफवाह पर बड़े भूखंड पर अतिक्रमणकारियों ने कब्जा जमा लिया था. जमीन को एसडीओ धालभूम के निर्देश पर अतिक्रमण मुक्त कराया गया. इस मामले में 5 नामजद लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. जिसके बाद जमीन की घेराबंदी की जा रही है. इधर, घेराबंदी के दूसरे छोर स्थित खाली भूखंड पर फिर से कब्जा जमाने की सूचना पर अंचलाधिकारी के निर्देश पर मनिस्ट्रेट की निगरानी में पुलिस बल के साथ अतिक्रमित भूखंड को खाली कराया गया और भूखंड पर कब्जा जमाने वाली महिलाओं को वापस भेजा गया.
मामले में अंचलाधिकारी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि अतिक्रमणकारियों ने सरकारी जमीन पर फिर से कब्जा कर लिया था. जिसकी सूचना मिलने पर कार्रवाई करते हुए मजिस्ट्रेट अंचल निरीक्षक की मौजूदगी में जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराया गया. लोगों को समझाया गया है अगर फिर से कानून का उल्लंघन करते पाए गए तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.