जमशेदपुर: झारखंड विकास मोर्चा के केंद्रीय प्रधान महासचिव अभय सिंह के खिलाफ फेसबुक पर एक युवक की ओर से अपशब्द पोस्ट किए जाने के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं में आक्रोश है. पोस्ट करने वाले युवक के खिलाफ साइबर थाना में मामला दर्ज कर जल्द गिरफ्तारी की मांग की गई है.
फेसबुक पर अपशब्द
जेवीएम के जमशेदपुर महानगर जिला अध्यक्ष बबुआ सिंह ने कहा कि पोड़ैयाहाट के रहने वाले एक युवक जयंत जोनी की ओर से झारखंड विकास मोर्चा के केंद्रीय प्रधान महासचिव अभय सिंह के खिलाफ फेसबुक पर अपशब्द लिखकर पोस्ट किया गया है, जिसे पार्टी ने गंभीरता से लिया है.
ये भी पढ़ें-योग से भगाएं परीक्षा की टेंशन, ऐसे फटाफट याद करें आंसर, मिलेंगे बेहतर नंबर
असंसदीय भाषा का प्रयोग
जिला अध्यक्ष ने बताया कि पोड़ैयाहाट के रहने वाले जयंत जोनी झारखंड विकास मोर्चा के विधायक प्रदीप यादव के समर्थक हैं. प्रदीप यादव को पार्टी के सुप्रीमो की ओर से निष्कासित किए जाने के बाद असंसदीय भाषा का प्रयोग करते हुए यह पोस्ट किया गया है. जिसकी वे निंदा करते हैं.