जमशेदपुर: जेवीएम के केंद्रीय महासचिव अभय सिंह ने राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास पर आस्था के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है. इसके लिए उन्होंने जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है.
अभय सिंह ने कहा कि लोक आस्था का महापर्व छठ के पहले अर्घ्य की संध्या सूर्य मंदिर कमेटी ने एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन करवाया था, जो मुख्यमंत्री आवास से 500 मीटर की दूरी पर है, उनका कहना है कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर जमकर अश्लीलता परोसी गई थी. कार्यक्रम में हनुमान चालीसा की जगह रघुवर चालीसा का पाठ भी पढ़ा गया था, जो बिल्कुल गलत है.
इसे भी पढ़ें:- गायिका नेहा कक्कड़ ने जमशेदपुर में बांधा समा
जेवीएम के केंद्रीय महासचिव का कहना है कि बॉलीवुड की मशहूर गायिका नेहा ककड़ ने छठ पूजा के अवसर पर भी बॉलीवुड का गाना गाया, जबकि दो नवंबर की संध्या से ही आदर्श आचार संहिता राज्य में लागू कर दी गई है.
वहीं, कांग्रेस ने भी जिले के उपायुक्त सह मुख्य चुनाव अधिकारी से पत्र सौंपकर मुख्यमंत्री सहित जमशेदपुर के सांसद और विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. कांग्रेस की मांग है कि छठ पूजा के नाम पर खुलेआम आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया गया है. इसलिए जिला प्रशासन इसे गंभीरतापूर्वक लेते हुए मुख्यमंत्री सहित सभी पर आचार संहिता का मामला दर्ज कानूनन कार्रवाई करे.