जमशेदपुरः कोल्हान के सबसे बड़ा सरकारी एमजीएम अस्पताल में जूनियर डॉक्टर और इंटर्न की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही. हड़तालियों से मिलने जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के विधायक सरयू राय एमजीएम पहुंचे और कहा कि डॉक्टरों की मांग जायज है. अगर डॉक्टरों की मांग पूरी नहीं की गई तो वो सचिवालय में धरना देंगे.
सरयू राय ने कहा हड़ताल कर रहे डॉक्टरों की मांग जायज है. इनका वेतन नहीं मिलना, शासन प्रशासन के लिए शर्मिंदगी की बात है. हड़ताल की वजह से एमजीएम की ओपीडी सेवा पूरी तरह प्रभावित दिखी. जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने एमजीएम अस्पताल पहुंच कर उन्हें अपना नैतिक समर्थन देने की बात कही और कहा कि वो हर हाल में उनके साथ खड़े हैं.
विधायक सरयू राय ने साफ शब्दों में डॉक्टरों को वेतन नहीं मिलने के लिए सरकार और प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों को वेतन नहीं मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने बताया कि अगर 2 दिनों के भीतर इनका बकाया वेतन नहीं दिया जाता है तो वो सचिवालय में धरना देंगे. पांच माह से वेतन बकाया रखने से शासन प्रशासन को शर्मिंदा होना चाहिए.