जमशेदपुरः लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन का दौर जारी है. हर प्रत्याशी अपनी जीत की भविष्यवाणी करने में लगा है. ऐसे में एक अनोखा नामांकन देखने को मिला है. जमशेदपुर लोकसभा सीट से जेपीपी प्रत्याशी सूर्य सिंह बेसरा ने अनोखे अंदाज में रैली निकाल कर नामांकन दाखिल किया. साथ ही 22 नंबर को अपना लकी नंबर बताते हुए अपनी जीत को निश्चित बताया.
जेपीपी प्रत्याशी सूर्य सिंह बेसरा रैली में सबसे आगे अपने समर्थकों के कंधे पर सवार होकर ढोल नगाड़े के साथ सर पर टोपी पहने जिला उपायुक्त कार्यालय पहुंचे. रैली आदिवासी परंपरा के नृत्य के साथ महिलाएं सर पर अपने प्रत्याशी के चुनाव चिन्ह का प्रतीक मिट्टी का हंडी लेकर जिला उपायुक्त कार्यालय पहुंची. सूर्य सिंह बेसरा तीसरी बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे है. नामांकन के बाद जेपीपी प्रत्याशी सूर्य सिंह बेसरा ने अपनी जीत की दावेदारी करते हुए कहा कि कंधे पर सवार होकर आए है. जीत के बाद अपनी ज़िम्मेदारी निभाएंगे. वहीं 22 को लकी नंबर बताया. उन्होंने एनडीए पर निशाना साधते हुए कहा कि चौकीदार चोर है. झारखंड में अलीबाबा चालीस चोर है. जीत कर संसद जाएंगे सबका पोल खोलेंगे.
ये भी पढ़ें- 24 अप्रैल को पीएम मोदी की लोहरदगा में जनसभा, खास है तैयारी
वहीं, युवा क्रांतिकारी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी आनंद कुमार पत्र लेख और सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया की महिला प्रत्याशी पानमनी सिंह मुंडा ने भी नामांकन दाखिल किया.