जमशेदपुर: टाटा स्टील के साइंटिफिक सर्विसेस विभाग में हाउस कीपिंग का काम करने वाली महिला ठेका कर्मी लक्ष्मी सोरेन की मौत के बाद जेएमएम ने मामले को गंभीरता से लिया है. जेएमएम विधायक रामदास सोरेन ने गुरुवार को कंपनी प्रबंधन से मृतक के परिवार के एक सदस्य को स्थायी नौकरी और मुआवजा देने की मांग की है.
मृतक लक्ष्मी सोरेन के पिता पहुंचे टाटा स्टील कंपनी
जेएमएम प्रतिनिधिमंडल के साथ मृतक लक्ष्मी सोरेन के पिता भी वार्ता के लिए टाटा स्टील कंपनी पहुंचे. कंपनी की ओर से एचआर विभाग के एमडी ऑफिस की सीनियर मैनेजर और सिक्योरिटी हेड ने प्रतिनिधिमंडल से बात की. जेएमएम नेता रामदास सोरेन ने बताया कि प्रबंधन की ओर से कहा गया है कि वरीय अधिकारियों के समक्ष बात को रखा जाएगा, जिसके बाद ही कोई फैसला लिया जा सकेगा. दूसरी ओर एमडी के शहर से बाहर होने का हवाला देकर किसी भी तरह के आश्वासन देने में अधिकारियों ने खुद को अक्षम बताया है.
ये भी पढ़ें-रांची: पदमश्री सिमोन उरांव से जुड़ी डॉक्यूमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन, उन्हीं की आवाज में दिखाई गई पूरी कहानी
लापरवाही का आरोप
इधर, जेएमएम प्रतिनिधिमंडल ने घटना को लेकर कंपनी के अंदर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाया है, साथ ही प्रबंधन के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाया है. प्रतिनिधिमंडल ने कंपनी पर कार्रवाई की मांग की है, जिसके अंतर्गत लक्ष्मी काम करती थी. बता दें कि 15 फरवरी की सुबह लक्ष्मी सोरेन टाटा स्टील प्लांट के अंदर स्थित साइंटिफिक सर्विसेस ऑफिस जाने के रास्ते में डी ब्लास्ट फर्नेस के पास सुबह 8:30 बजे बेहोशी की हालत में पड़ी हुई थी.