जमशेदपुर: शहर में बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के जेएमएम विधायक ने क्षेत्र के पूर्व विधायक पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि 2014 में जिसे जनता ने अपनी मतों से विधायक बनाया था, 2019 में वो दल बदलने के बाद चुनाव हारने के बाद क्षेत्र की जनता को भूल कर शहर में रह रहे हैं, जबकि जनता ने यह सोचकर वोट दिया था कि जीतेंगे तो हमारा काम करेंगे, लेकिन चुनाव हारकर पूर्व विधायक ने क्षेत्र को छोड़ दिया है.
इसे भी पढे़ं:- कोल इंडिया ने रखे हमारे राज्य के 30-40 हजार करोड़ रुपये, वसूली के लिए लेंगे कोर्ट की शरण
बता दें कि बहरागोड़ा विधानसभा 2014 में कुणाल षाड़ंगी ने जेएमएम के टिकट पर चुनाव लड़ कर जीत हासिल की थी. वहीं 2019 में भाजपा में शामिल होकर वह चुनाव लड़े और हार गये. चुनाव हारने के बाद कुणाल षाड़ंगी जमशेदपुर में ही रह रहे हैं.
बराबरी वालों से जंग का मजा अलग
जमशेदपुर लोकसभा के भाजपा सांसद विद्युत वरण महतो के पुत्र कुणाल महतो बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की राजनीति कर रहे हैं ऐसे में क्षेत्र के जेएमएम विधायक समीर महंती ने कहा है कि राजनीति के मैदान में कोई भी आ सकता है. लेकिन बराबरी वालों से जंग करने का मजा अलग है.
जनता के साथ मिलकर कर रहें हैं काम
बहरागोड़ा विधायक ने बताया है कि वर्तमान में कोरोना के कारण कुछ परेशानियां है. लेकिन अपने क्षेत्र में वो जनता के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि भाजपा की सरकार में क्षेत्र की जनता को इलाज के लिए बंगाल और उड़ीसा जाना पड़ता था. लेकिन क्षेत्र की जनता को अपने ही प्रदेश में चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जा रही है.