जमशेदपुरः भारत बंद के दौरान जमशेदपुर में झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी द्वारा किसानों के समर्थन में भारत बंद का आह्वान किया जा रहा था. इस दौरान सड़क पर अचानक मवेशियों की लड़ाई शुरू हो गयी और मवेशियों की लड़ाई में जेएमएम के कई नेता घायल हो गए.
जमशेदपुर में भारत बंद के दौरान झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा दुकानें बंद कराई जा रहीं थीं. इस दौरान सभी बंद समर्थक साकची के बसंत सिनेमा के समक्ष शहीद चौक के पास बीच सड़क पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे.
यह भी पढ़ेंः कृषि कानूनों के खिलाफ भारत बंद का मिलाजुला असर, कल राष्ट्रपति से मिलेंगे विपक्षी नेता
अचानक सड़क पर दो मवेशी आपस में लड़ने लगे और लड़ते हुए जेएमएम के नेताओं पर हमला करते हुए गिर गए. अचानक मवेशियों के हुए हमले से बचने का किसी को मौका नहीं मिल पाया जिसके कारण झारखंड मुक्ति मोर्चा के कई स्थानीय नेताओं को चोट आईं है जिन्हें एमजीएम में भर्ती कराया गया है. मवेशियों के बंद समर्थकों पर अचानक हुए हमले की चर्चा शहर में जोरों पर है. इसमें पार्टी नेता योगेंद्र कुमार निराला घायल हो गए.