जमशेदपुर: जुगसलाई विधानसभा सीट के जेएमएम प्रत्याशी मंगल कालिंदी ने दावा करते हुए कहा है कि झारखंड में इस बार जेएमएम की सरकार बनेगी और बेरोजगारों को रोजगार के साथ-साथ महिलाओं को सम्मान मिलेगा.
जेएमएम की बनेगी सरकार
जुगसलाई विधानसभा सीट से जेएमएम प्रत्याशी हेमंत सोरेन की सभा से लौट रहे थे. इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए उन्होंने यह दावा किया कि 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में जेएमएम की ही सरकार बनेगी.
ये भी पढ़ें-मंगल कालिंदी के पक्ष में हेमंत सोरेन ने मांगा वोट, कहा- इस बार बीजेपी को उखाड़ फेंके जनता
महिलाओं को मिलेगा सम्मान
जेएमएम प्रत्याशी मंगल कालिंदी ने कहा है कि आजसू और भाजपा ने महिलाओं का सम्मान नहीं किया है. आंगनबाड़ी सेविकाओं पर लाठियां बरसाई है. इस बार हेमंत सोरेन ने कहा है कि जेएमएम की सरकार बनने के बाद महिलाओं को सम्मान मिलेगा. पढ़े-लिखे युवाओं को रोजगार मिलेगा और बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्त मिलेगा.