जमशेदपुर: पूर्वी सिहभूम के झारखंड अंदोलनकारियों को बीते तीन महीने से पेंशन की राशि नहीं मिल पा रही है. जिससे उन्हें शारिरीक के साथ-साथ आर्थिक रूप से भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
उसी की शिकायत को लेकर झारखंड अंदोलनकारियों का प्रतिनिधि मंडल जिले के उपायुक्त रवि शकंर शुक्ला से मुलाकात की और उनसे अपने पुराने एरियर के पैसे के साथ तीन महीने से नहीं मिल रहे पेंशन की जानकारी दी. उपायूक्त ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि उनके समस्या का समाधान शीघ्र हो जाएगा.
ये भी देखें- तबरेज की पत्नी को साथ लेकर सदन पहुंचे इरफान, बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप
अंदोलनकारियों का दावा है कि उनको दिए जाने वाले पेंशन की राशि ट्रेजडी में 15 दिन पहले आ चुकी है, लेकिन ट्रेजडी विभाग की लापरवाही के कारण नहीं मिल पा रहा है. मालूम हो कि पूर्वी सिंहभूम जिले में अभी तक 160 लोग झारखंड अंदोलनकारी के रूप में चिह्नित किए गए हैं. जिन्हें सरकार की ओर से दिया जाने वाला पेंशन नहीं मिल पा रहा है.