ETV Bharat / state

Jamshedpur Golden Baby League 2023: लीग में पहुंची राष्ट्रीय महिला टीम की स्टार्स, बच्चों को दिए कई टिप्स - Jamshedpur Golden Baby League 2023

राष्ट्रीय महिला फुटबॉल टीम में खेल रही झारखंड की खिलाड़ी जमशेदपुर पहुंचीं. जहां वे जेआरडी टाटा स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स के आर्चरी ग्राउंड में आयोजित जमशेदपुर गोल्डन बेबी लीग में शामिल हुईं. उन्होंने इस दौरान बच्चों को कई टिप्स दिए और उनकी सराहना की.

Jamshedpur Golden Baby League 2023
Jamshedpur Golden Baby League 2023
author img

By

Published : Jun 12, 2023, 7:13 AM IST

Updated : Jun 12, 2023, 12:30 PM IST

जमशेदपुर: शहर के जेआरडी टाटा स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स के आर्चरी ग्राउंड में जमशेदपुर गोल्डन बेबी लीग चल रहा है. जिसके 16वें वीकेंड को देखने झारखंड की राष्ट्रीय महिला फुटबॉल टीम की आधा दर्जन खिलाड़ी जमशेदपुर पहुंची. इस दौरान बच्चों को फुटबॉल खेलते देख सभी खिलाड़ी खुश हुए. उन्होंने बच्चों के खेल के कई टिप्स भी दिए.

यह भी पढ़ें: गोल्डन बेबी लीगः सुपर स्टार्स और एलपीएस सुनामी एफसी के बीच रोमांचक मुकाबला, परिणाम जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार, इन खिलाड़ियों में राष्ट्रीय टीम से SAFF चैंपियनशिप, AFC कप और विश्व कप टीम की टीम की 6 सदस्य ललिता बोयपाई, निशिमा कुमारी, सुधा अंकिता तिर्की, अंजलि मुंडा, अस्तम उरांव और नीतू लिंडा शामिल थीं. सदस्यों ने बेबी लीग में भाग लेने वाले छात्रों की सराहना की. उन्होंने छोटे बच्चों के साथ अपने अनुभवों को भी साझा किया. खिलाड़ियों ने सभी बच्चों को उनके बेहत्तर भविष्य की शुभकामना दी.

10 महीने तक चलेगी जमशेदपुर गोल्डन बेबी लीग: बता दें कि झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन (जेएफए) और झारखंड स्पोर्टिंग एसोसिएशन (जेएसए) के साथ मिलकर जमशेदपुर एफसी ने 10 महीने तक चलने वाले जमशेदपुर गोल्डन बेबी लीग 2023 के दूसरे संस्करण का आयोजन किया है. जिसमें शहर भर के बच्चों को U5, U7, U9, U11 और U13 पांच कैटेगरी में बांटा गया है. यह टूर्नामेंट 10 महीने तक चलने वाला है. जिसका आयोजन हर रविवार सुबह जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के आर्चरी ग्राउंड में किया जाता है, ताकि बच्चों के विकास को और बढ़ावा दिया जा सके. साथ ही वीकेंड के दौरान क्लब द्वारा चलाए जा रहे मौजूदा जमीनी स्तर के कार्यक्रम के साथ स्कूलों को जोड़ा जा सके.

रविवार को बेबी लीग में कुल 455 छात्र शामिल हुए. यह अब तक की प्रतिभागियों की सबसे बड़ी संख्या है. इस वीकेंड U9 वर्ग में छात्रों की सबसे अधिक संख्या देखी गई, जिसमें 119 छात्रों ने भाग लिया, जबकि U11 वर्ग में 67, U13 वर्ग में 82, U7 वर्ग में 109 और U5 श्रेणी में 78 छात्रों ने भाग लिया. U5 वर्ग और U7 वर्ग ने 10 मैच खेले, U9 वर्ग ने 8 मैच खेले, जबकि U11 वर्ग और U13 वर्ग ने चार-चार मैच खेले.

इस सप्ताह की बेबी लीग के मुकाबलों के परिणाम इस प्रकार हैं:

U5 श्रेणी:

  1. ब्लैक पैंथर 4-0 जमशेदपुर फाइटर
  2. मार्डी एंजल्स 0-8 रॉयल एफसी
  3. टारगेट एफसी 1-6 डायमंड एफसी
  4. ब्लू रेंजर 2-1 गर्ल्स यूनाइटेड
  5. रॉकी स्टार 5-3 वकंडा की सेना
  6. लिटिल रॉकर्स एचटीएस 1-1 जमशेदपुर कोल्ट्स
  7. एचटीएस स्टार्स 1-5 वीर स्टार
  8. रॉकी स्टार 0-1 जमशेदपुर फाइटर
  9. थ्री स्टार 0-0 सागर स्टार
  10. लोयोला टिक टोक 5-3 बार्बी गर्ल्स एफसी

    U7 श्रेणी:
  11. गर्ल्स सॉकर 0-0 एलपीएस टाइग्रेस
  12. U7 हिल टॉप स्कूल लिटिल चैलेंजर्स जमशेदपुर 1-1 फियरलेस गर्ल्स
  13. रानी एफसी 0-1 एलपीएस पैंथर्स
  14. सफेद निन्जा 2-0 सात सितारे
  15. फाइटिंग डक 2-0 रोलिंग थंडर
  16. विश्वजीत मणिमेला टाइगर्स 4-0 सेवन स्टार
  17. यंग गन्स 0-1 झारखंड टाइगर्स
  18. सेवन स्टार्स 4-2 पीजेपी यू7
  19. गोल्डन बॉयज 3-0 ब्लैक ड्रैगन
  20. जेपीएस जगुआर 0-1 जेपीएस रेनबो

    U9 श्रेणी:
  21. लोयोला पैंथर्स 1-3 जेपीएस वारियर्स
  22. कार्मेल ईगल्स 1-0 कार्मेल फाइटर्स
  23. लोयोला एवेंजर्स 1-2 लोयोला पावर रेंजर्स
  24. जेपीएस जूनियर्स 1-1 जेपीएस टाइगर्स
  25. माउंटेन लायंस 0-0 विश्वजीत मणिमेला टाइगर्स
  26. लोयोला सॉकर आर्मी 3-0 PJP रिबेल गर्ल्स
  27. रिटर्न बैक 49 2-1 पीजेपी लिटिल स्टार्स
  28. मेसी एफसी 0-1 जर्मन इलेवन

    U11 श्रेणी:
  29. पीजेपी यंग इलेवन 1-1 सीआर 7 बॉयज
  30. वंडर गर्ल्स पीजेपी 0-2 एलपीएस साइक्लोन एफसी
  31. रौनक एफसी 5-0 जेके यूनाइटेड
  32. स्निपर एफसी 1-1 जेएमएस यूनाइटेड

    U13 श्रेणी:
  33. एलपीएस सुनामी एफसी 3-0 थंडर एफसी
  34. सुपर स्टार्स 1-1 डोबो एफसी
  35. भालुबासा एफसी 1-3 एलपीएस तूफान एफसी
  36. अनबीटन एफसी 5-0 थंडर एफसी

जमशेदपुर: शहर के जेआरडी टाटा स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स के आर्चरी ग्राउंड में जमशेदपुर गोल्डन बेबी लीग चल रहा है. जिसके 16वें वीकेंड को देखने झारखंड की राष्ट्रीय महिला फुटबॉल टीम की आधा दर्जन खिलाड़ी जमशेदपुर पहुंची. इस दौरान बच्चों को फुटबॉल खेलते देख सभी खिलाड़ी खुश हुए. उन्होंने बच्चों के खेल के कई टिप्स भी दिए.

यह भी पढ़ें: गोल्डन बेबी लीगः सुपर स्टार्स और एलपीएस सुनामी एफसी के बीच रोमांचक मुकाबला, परिणाम जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार, इन खिलाड़ियों में राष्ट्रीय टीम से SAFF चैंपियनशिप, AFC कप और विश्व कप टीम की टीम की 6 सदस्य ललिता बोयपाई, निशिमा कुमारी, सुधा अंकिता तिर्की, अंजलि मुंडा, अस्तम उरांव और नीतू लिंडा शामिल थीं. सदस्यों ने बेबी लीग में भाग लेने वाले छात्रों की सराहना की. उन्होंने छोटे बच्चों के साथ अपने अनुभवों को भी साझा किया. खिलाड़ियों ने सभी बच्चों को उनके बेहत्तर भविष्य की शुभकामना दी.

10 महीने तक चलेगी जमशेदपुर गोल्डन बेबी लीग: बता दें कि झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन (जेएफए) और झारखंड स्पोर्टिंग एसोसिएशन (जेएसए) के साथ मिलकर जमशेदपुर एफसी ने 10 महीने तक चलने वाले जमशेदपुर गोल्डन बेबी लीग 2023 के दूसरे संस्करण का आयोजन किया है. जिसमें शहर भर के बच्चों को U5, U7, U9, U11 और U13 पांच कैटेगरी में बांटा गया है. यह टूर्नामेंट 10 महीने तक चलने वाला है. जिसका आयोजन हर रविवार सुबह जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के आर्चरी ग्राउंड में किया जाता है, ताकि बच्चों के विकास को और बढ़ावा दिया जा सके. साथ ही वीकेंड के दौरान क्लब द्वारा चलाए जा रहे मौजूदा जमीनी स्तर के कार्यक्रम के साथ स्कूलों को जोड़ा जा सके.

रविवार को बेबी लीग में कुल 455 छात्र शामिल हुए. यह अब तक की प्रतिभागियों की सबसे बड़ी संख्या है. इस वीकेंड U9 वर्ग में छात्रों की सबसे अधिक संख्या देखी गई, जिसमें 119 छात्रों ने भाग लिया, जबकि U11 वर्ग में 67, U13 वर्ग में 82, U7 वर्ग में 109 और U5 श्रेणी में 78 छात्रों ने भाग लिया. U5 वर्ग और U7 वर्ग ने 10 मैच खेले, U9 वर्ग ने 8 मैच खेले, जबकि U11 वर्ग और U13 वर्ग ने चार-चार मैच खेले.

इस सप्ताह की बेबी लीग के मुकाबलों के परिणाम इस प्रकार हैं:

U5 श्रेणी:

  1. ब्लैक पैंथर 4-0 जमशेदपुर फाइटर
  2. मार्डी एंजल्स 0-8 रॉयल एफसी
  3. टारगेट एफसी 1-6 डायमंड एफसी
  4. ब्लू रेंजर 2-1 गर्ल्स यूनाइटेड
  5. रॉकी स्टार 5-3 वकंडा की सेना
  6. लिटिल रॉकर्स एचटीएस 1-1 जमशेदपुर कोल्ट्स
  7. एचटीएस स्टार्स 1-5 वीर स्टार
  8. रॉकी स्टार 0-1 जमशेदपुर फाइटर
  9. थ्री स्टार 0-0 सागर स्टार
  10. लोयोला टिक टोक 5-3 बार्बी गर्ल्स एफसी

    U7 श्रेणी:
  11. गर्ल्स सॉकर 0-0 एलपीएस टाइग्रेस
  12. U7 हिल टॉप स्कूल लिटिल चैलेंजर्स जमशेदपुर 1-1 फियरलेस गर्ल्स
  13. रानी एफसी 0-1 एलपीएस पैंथर्स
  14. सफेद निन्जा 2-0 सात सितारे
  15. फाइटिंग डक 2-0 रोलिंग थंडर
  16. विश्वजीत मणिमेला टाइगर्स 4-0 सेवन स्टार
  17. यंग गन्स 0-1 झारखंड टाइगर्स
  18. सेवन स्टार्स 4-2 पीजेपी यू7
  19. गोल्डन बॉयज 3-0 ब्लैक ड्रैगन
  20. जेपीएस जगुआर 0-1 जेपीएस रेनबो

    U9 श्रेणी:
  21. लोयोला पैंथर्स 1-3 जेपीएस वारियर्स
  22. कार्मेल ईगल्स 1-0 कार्मेल फाइटर्स
  23. लोयोला एवेंजर्स 1-2 लोयोला पावर रेंजर्स
  24. जेपीएस जूनियर्स 1-1 जेपीएस टाइगर्स
  25. माउंटेन लायंस 0-0 विश्वजीत मणिमेला टाइगर्स
  26. लोयोला सॉकर आर्मी 3-0 PJP रिबेल गर्ल्स
  27. रिटर्न बैक 49 2-1 पीजेपी लिटिल स्टार्स
  28. मेसी एफसी 0-1 जर्मन इलेवन

    U11 श्रेणी:
  29. पीजेपी यंग इलेवन 1-1 सीआर 7 बॉयज
  30. वंडर गर्ल्स पीजेपी 0-2 एलपीएस साइक्लोन एफसी
  31. रौनक एफसी 5-0 जेके यूनाइटेड
  32. स्निपर एफसी 1-1 जेएमएस यूनाइटेड

    U13 श्रेणी:
  33. एलपीएस सुनामी एफसी 3-0 थंडर एफसी
  34. सुपर स्टार्स 1-1 डोबो एफसी
  35. भालुबासा एफसी 1-3 एलपीएस तूफान एफसी
  36. अनबीटन एफसी 5-0 थंडर एफसी
Last Updated : Jun 12, 2023, 12:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.