जमशेदपुर: जमशेदपुर दौरे पर आए झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने चिकित्सा से जुड़ी तीन नई सुविधाओं की सौगात दी है. इसके तहत धतकीडीह में अटल क्लीनिक, साकची में रीजनल वैक्सीन स्टोरेज सेंटर (Regional Cold Vaccine Center ) और खासमहल स्थित सदर अस्पताल में तीन बेड वाले डायलिसिस यूनिट (dialysis unit) का उद्घाटन किया है.
मौके पर लोकसभा सांसद विद्युत वरण महतो भी मौजूद रहे. सांसद ने बताया कि गरीब जनता को स्वास्थ्य चिकित्सा का सही लाभ मिल सके इसके लिए संशाधनों की कमी को वो अपने सांसद फंड से पूरा करेंगे. वहीं, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग मानवता का विभाग है, ना कि राजनीति का. इसमें मिलकर काम करने की जरूरत है. स्वास्थ्य मंत्री ने अपने विधानसभा क्षेत्र के धतकीडीह में अटल क्लीनिक का शुभारंभ किया है. यहां स्थानीय जनता के लिए छोटी-छोटी बीमारियों का इलाज कराना संभव हो पाएगा. इसके लिए उन्हें किसी अस्पताल में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अटल क्लीनिक में एक चिकित्सक, दो नर्स और एक फार्मासिस्ट के अलावा सफाईकर्मी मौजूद रहेंगे.
साकची में रीजनल कोल्ड वैक्सीन सेंटर का उद्घाटन
अपने विधानसभा क्षेत्र के साकची में रीजनल कोल्ड वैक्सीन सेंटर का उद्घाटन किया है. इस वैक्सीन सेंटर में 5 लाख वैक्सीन की डोज सुरक्षित रहेगी और यहीं से कोल्हान के तीनों जिलों में वैक्सीन की सप्लाई की जाएगी. इस वैक्सीन सेंटर में अत्याधुनिक कूलिंग मशीन लगाई गई है जिसमें वैक्सीन रखी जाएगी. इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता खास महल स्थित सदर अस्पताल पहुंचे जहां तीन बेड वाले डायलिसिस यूनिट का उद्घाटन किया है. इस दौरान जमशेदपुर लोकसभा सांसद विद्युत वरण महतो (Jamshedpur Lok Sabha MP Vidyut Varan Mahto) पोटका विधानसभा विधायक संजीव सरदार, बहरागोड़ा विधायक समीर महंती और जिले के सिविल सर्जन के अलावा कई डॉक्टर भी मौजूद रहे. आपको बता दें कि सदर अस्पताल में चिकित्सा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए लगातार नई-नई सुविधाएं दी जा रही हैं जिससे ग्रामीण जनता को चिकित्सा का बेहतर लाभ मिल सके. मौके पर सांसद विद्युत वरण महतो ने बताया कि सदर अस्पताल में डायलिसिस यूनिट के खुल जाने से गरीब जनता को लाभ होगा. उनपर आर्थिक बोझ नहीं पड़ेगा.
इसे भी पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने MGM अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, कहा- 10 दिनों में बदलेगी तस्वीर
सदर अस्पताल में बने नए डायलिसिस यूनिट का निरीक्षण करने के बाद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग लगातार चिकित्सा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए काम कर रहा है. वर्तमान में सदर अस्पताल के डायलिसिस यूनिट में तीन बेड की व्यवस्था की गई है. आने वाले दिनों में बेड की संख्या बढ़ाई जाएगी. उन्होंने ये भी कहा कि स्वास्थ्य विभाग मानवता का विभाग है, राजनीति का नहीं. आपस में मिलकर काम करने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल में जल्द ही आरटीपीसीआर मशीन लैब स्थापित किया जाएगा. मैन पावर की कमी को पूरा किया जाएगा.