ETV Bharat / state

रघुवर दास ने एमजीएम में बन रहे नए अस्पताल का किया निरीक्षण, राज्य में अस्पतालों की कमी के लिए सरकार को ठहराया जिम्मेदार - 386 करोड़ की लागत से बन रहे नए अस्पताल का निरीक्षण

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने एमजीएम मेडिकल कॉलेज में बन रहे 500 बेड के नए अस्पताल का जायजा लिया. कहा कि हेमंत सरकार के कारण अभी तक चाईबासा और कोडरमा में अस्पताल नहीं बन पाया.

BJP National Vice President Raghubar Das
एमजीएम कॉलेज कैंपस में बन रहे अस्पताल का रघुवर दास ने निरीक्षण किया
author img

By

Published : Jun 14, 2023, 8:38 AM IST

जानकारी देते पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास

जमशेदपुर: भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने डिमना स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज कैंपस में 386 करोड़ की लागत से बन रहे 500 बेड के नए अस्पताल का निरीक्षण किया. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अस्पताल के निर्माण कार्य का जायजा लिया. इस दौरान वर्तमान झारखंड सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि झारखंड की हेमंत सरकार के कारण ही चाईबासा और कोडरमा में अस्पताल नहीं बन पाए हैं.

ये भी पढ़ें: रघुवर वार: जब जब हेमंत सोरेन, कांग्रेस और राजद की सरकार बनी है तब तब झारखंड हुआ शर्मसार

निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्य कर रहे संवेदक और एल एंड टी के अधिकारियों से अस्पताल की कार्य प्रगति की जानकारी ली. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बन रहे 500 बेड के अतिरिक्त इमरजेंसी वार्ड, आईसीयू, सीसीयू समेत चिकित्सक कक्ष का अवलोकन किया. निर्माण कार्य से जुड़े अधिकारियों ने पूर्व सीएम रघुवर दास को अस्पताल का नक्शा दिखाकर जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने एमजीएम मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल केदारनाथ सिंह से भी मुलाकात की.

रघुवर दास ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के नौ वर्ष सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित रहे हैं. पिछले नौ वर्षों में केंद्र सरकार ने देश के कई राज्यों में नए एम्स और नए अस्पताल की स्थापना की. पिछले नौ वर्षों में मोदी सरकार ने पंद्रह नए एम्स के साथ 225 नए मेडिकल कॉलेज बनाए. उसी क्रम में जमशेदपुर में 500 बेड के अस्पताल के निर्माण कार्य का शिलान्यास वर्ष 2019 में किया गया.

झारखंड में पांच नए मेडिकल कॉलेज बने: रघुवर दास ने कहा कि झारखंड में वर्ष 2019 में भाजपा की डबल इंजन सरकार में दुमका, हजारीबाग, पलामू और जमशेदपुर के चार अस्पताल का शिलान्यास किया गया था. उन्होंने कहा कि झारखंड में आजादी के 67 वर्ष बाद भी एमजीएम, रिम्स और पीएमसीएच धनबाद के रूप में तीन मेडिकल कॉलेज ही थे. भाजपा की डबल इंजन सरकार में पांच नए मेडिकल कॉलेज की स्थापना विभिन्न जिलों में की गई. इसमें पलामू, हजारीबाग, दुमका, कोडरमा और चाईबासा शामिल हैं. बाबा नगरी देवघर में एम्स की स्थापना की गई. जिसमें ओपीडी सेवा प्रारंभ हो गयी है. इसके अतिरिक्त, पीपीपी मॉडल पर जमशेदपुर में टाटा मणिपाल मेडिकल कॉलेज एवं पलामू में चंद्रवंशी मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य किया गया.

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने वर्तमान हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य सरकार की विकास विरोधी मानसिकता के कारण चाईबासा और कोडरमा में अस्पताल अब तक नहीं बन पाए हैं. झारखंड सरकार का स्वास्थ्य विभाग स्वयं बीमार हो गया है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि एमजीएम के नए अस्पताल में हार्ट, किडनी, लीवर समेत सभी गंभीर बीमारियों का इलाज आधुनिक तरीके से करने की व्यवस्था की गई है. अभी तक इन बीमारियों से पीड़ित आम मरीजों को रिम्स रांची अथवा निजी अस्पतालों में जाना पड़ता था. कहा कि इस नए अस्पताल के प्रारंभ होने से कोल्हान ही नहीं बल्कि आसपास के मरीजों को भी बड़ी राहत मिलेगी.

जानकारी देते पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास

जमशेदपुर: भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने डिमना स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज कैंपस में 386 करोड़ की लागत से बन रहे 500 बेड के नए अस्पताल का निरीक्षण किया. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अस्पताल के निर्माण कार्य का जायजा लिया. इस दौरान वर्तमान झारखंड सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि झारखंड की हेमंत सरकार के कारण ही चाईबासा और कोडरमा में अस्पताल नहीं बन पाए हैं.

ये भी पढ़ें: रघुवर वार: जब जब हेमंत सोरेन, कांग्रेस और राजद की सरकार बनी है तब तब झारखंड हुआ शर्मसार

निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्य कर रहे संवेदक और एल एंड टी के अधिकारियों से अस्पताल की कार्य प्रगति की जानकारी ली. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बन रहे 500 बेड के अतिरिक्त इमरजेंसी वार्ड, आईसीयू, सीसीयू समेत चिकित्सक कक्ष का अवलोकन किया. निर्माण कार्य से जुड़े अधिकारियों ने पूर्व सीएम रघुवर दास को अस्पताल का नक्शा दिखाकर जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने एमजीएम मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल केदारनाथ सिंह से भी मुलाकात की.

रघुवर दास ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के नौ वर्ष सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित रहे हैं. पिछले नौ वर्षों में केंद्र सरकार ने देश के कई राज्यों में नए एम्स और नए अस्पताल की स्थापना की. पिछले नौ वर्षों में मोदी सरकार ने पंद्रह नए एम्स के साथ 225 नए मेडिकल कॉलेज बनाए. उसी क्रम में जमशेदपुर में 500 बेड के अस्पताल के निर्माण कार्य का शिलान्यास वर्ष 2019 में किया गया.

झारखंड में पांच नए मेडिकल कॉलेज बने: रघुवर दास ने कहा कि झारखंड में वर्ष 2019 में भाजपा की डबल इंजन सरकार में दुमका, हजारीबाग, पलामू और जमशेदपुर के चार अस्पताल का शिलान्यास किया गया था. उन्होंने कहा कि झारखंड में आजादी के 67 वर्ष बाद भी एमजीएम, रिम्स और पीएमसीएच धनबाद के रूप में तीन मेडिकल कॉलेज ही थे. भाजपा की डबल इंजन सरकार में पांच नए मेडिकल कॉलेज की स्थापना विभिन्न जिलों में की गई. इसमें पलामू, हजारीबाग, दुमका, कोडरमा और चाईबासा शामिल हैं. बाबा नगरी देवघर में एम्स की स्थापना की गई. जिसमें ओपीडी सेवा प्रारंभ हो गयी है. इसके अतिरिक्त, पीपीपी मॉडल पर जमशेदपुर में टाटा मणिपाल मेडिकल कॉलेज एवं पलामू में चंद्रवंशी मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य किया गया.

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने वर्तमान हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य सरकार की विकास विरोधी मानसिकता के कारण चाईबासा और कोडरमा में अस्पताल अब तक नहीं बन पाए हैं. झारखंड सरकार का स्वास्थ्य विभाग स्वयं बीमार हो गया है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि एमजीएम के नए अस्पताल में हार्ट, किडनी, लीवर समेत सभी गंभीर बीमारियों का इलाज आधुनिक तरीके से करने की व्यवस्था की गई है. अभी तक इन बीमारियों से पीड़ित आम मरीजों को रिम्स रांची अथवा निजी अस्पतालों में जाना पड़ता था. कहा कि इस नए अस्पताल के प्रारंभ होने से कोल्हान ही नहीं बल्कि आसपास के मरीजों को भी बड़ी राहत मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.