जमशेदपुर: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को हवाई मार्ग से जमशेदपुर पहुंचे. जहां वे घाटशिला के जेएमएम विधायक रामदास सोरेन के बेटे की शादी पार्टी में शामिल हुए. बुधवार को जमशेदपुर के टेल्को घोड़ाबंधा में विधायक रामदास सोरेन के बेटे की शादी की रिसेप्शन पार्टी थी. जिसमें शामिल होने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन घाटशिला पहुंचे थे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर घोड़ाबांधा स्थित मैदान में हेलीपैड बनाया गया था, जहां सीएम हेमंत सोरेन हेलीकॉप्टर से उतरे. हेलीपैड के पास ही पहले मुख्यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद वे रामदास सोरेन के आवास पहुंचे. टेल्को घोड़ाबंधा में ही विधायक रामदास सोरेन का घर है.
यह भी पढ़ें: झारखंड में तीन कस्तूरबा गांधी विद्यालय में 115 छात्राएं कोरोना संक्रमित, 853 को आइसोलेशन में रखा गया
सुरक्षा के थे पुख्ता इंतज़ाम: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए थे. मुख्यमंत्री के साथ ही मंत्री चंपई सोरेन, ईचागढ़ विधायक सविता महतो, विधायक संजीव सरदार के अलावा कई नेता मौजूद रहे. रामदास सोरेन के आवास पहुंचने पर सभी ने मिलकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का स्वागत किया. इस दौरान काफी संखया में झामुमो कार्यकर्ता भी मौजूद थे. मुख्यमंत्री को देख सभी बहुत खुश थे और मुख्यमंत्री जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे.
वर-वधू को दिया आशीर्वाद: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रामदास सोरेन के परिवार से मिले और उन्हें बेटे की शादी की बधाई दी. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रामदास सोरेन के पुत्र और वधू को आशीर्वाद दिया. इसके बाद सीएम ने विधायक रामदास सोरेन के साथ शादी के पंडाल का जायजा लिया. वक्त की कमी के कारण वे ज्यादा देर नहीं रूक पाए. थोड़ी देर रूकने के बाद मुख्यमंत्री ने रामदास सोरेन से विदा लिया और हेलीकॉप्टर से रांची के लिए रवाना हो गए.