ETV Bharat / state

Jamshedpur News: जेएफसी का सिक्किम आक्रमण एससी के साथ फ्रेंडली मैच 19 सितंबर को, दोनों टीमों के फुटबॉल खिलाड़ियों ने कसी कमर

जमशेदपुर में आईएसएल सीजन 2023-24 को लेकर जहां फुटबॉल खिलाड़ियों में जोश नजर आ रहा है, वहीं दूसरी तरफ खेल प्रेमियों में भी गजब का उत्साह है. इसी क्रम में जमशेदपुर एफसी अपना आखिरी फ्रेंडली मैच 19 सितंबर को सिक्किम आक्रमण एससी से खेलेगी.

http://10.10.50.75//jharkhand/15-September-2023/jh-eas-01-jfc-football-match-rc-jh10004_15092023201543_1509f_1694789143_828.jpg
JFC Friendly Match With Sikkim SC
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 16, 2023, 3:03 PM IST

जमशेदपुरः जमशेदपुर एफसी मंगलवार 19 सितंबर को झारखंड के जमशेदपुर में फ्लैटलेट्स ट्रेनिंग ग्राउंड में सिक्किम प्रीमियर लीग के विजेता सिक्किम आक्रमण एससी के खिलाफ खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है. नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड एफसी के खिलाफ आखिरी ड्रॉ के बाद मैन ऑफ स्टील अपनी आखिरी जीत के लिए पूरी तरह तैयार है. प्री-सीजन फ्रेंडली मैच में अच्छा प्रदर्शन कर JFC आगामी आईएसएल सीजन 2023-24 में पूरे जोश के साथ कदम रखना चाहेगी.

ये भी पढ़ें-नोंगदंबा सिंह नाओरेम और थोंगखोसीम हाओकिप जमशेदपुर एफसी में हुए शामिल, टीम को और ताकत मिलने की उम्मीद

सिक्किम एससी के खिलाड़ी भी जोश से लेबरेजः वहीं सिक्किम एससी ने हाल ही में सिक्किम प्रीमियर लीग का उद्घाटन सीजन जीता है. जिसे हाल ही में जमशेदपुर एफसी के पूर्व खिलाड़ी विकास जायरू और रॉबिन गुरुंग की मदद से शुरू किया गया था, जो सभी सिक्किम प्रीमियर लीग में निदेशक मंडल के रूप में काम करते हैं. दोनों पूर्व स्टील खिलाड़ियों ने अपने खेल करियर के बाद सिक्किम फुटबॉल को पुनर्जीवित और विकसित करने के लिए पहल शुरू की. भारत में फुटबॉल को बढ़ावा देने और भविष्य के फुटबॉल खिलाड़ी तैयार करने का उनका उत्साह प्रेरणादायक है.

इस संबंध में जमशेदपुर एफसी के पूर्व खिलाड़ी विकास जायरू और सिक्किम प्रीमियर लीग के निदेशक मंडल ने कहा कि मैं सिक्किम आक्रमण एससी को आईएसएल क्लब के खिलाफ खेलने का अवसर प्रदान करने के लिए जमशेदपुर एफसी के सीईओ मुकुल चौधरी को धन्यवाद देना चाहता हूं. यह सहयोग इन युवा लड़कों के लिए सीखने और सिक्किम में फुटबॉल को बढ़ावा देने का अवसर बढ़ाता है. हमें उम्मीद है कि सिक्किम में फुटबॉल के विकास के लिए भविष्य में और अधिक मैच होंगे.

जमशेदपुर एफसी के मैच के लिए टिकटों की बिक्री तेजः जमशेदपुर एफसी के पहले घरेलू मैच के लिए टिकटों की तेजी से बिक्री के कारण स्टील सिटी में फुटबॉल का खुमार चरम पर है. जमशेदपुर एफसी के घरेलू मैचों के टिकट 15 सितंबर की शाम को टिकट जिनी पर ऑनलाइन लाइव हो गए हैं. वहीं फैंस के बीच टिकट की खरीदारी को लेकर काफी उत्साह है. द रेड माइनर्स के नाम से भी प्रसिद्ध जमशेदपुर एफसी के फैंस ने क्लब के प्रति अपना प्यार दिखाया. जहां जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाम हैदराबाद में पांच अक्टूबर 2023 को होने वाले पहले घरेलू मैच के लिए पहले तीन घंटे के भीतर 714 से अधिक टिकटों की बिक्री हुई. टिकट केवल Ticketgenie.in पर ऑनलाइन उपलब्ध है.

जमशेदपुरः जमशेदपुर एफसी मंगलवार 19 सितंबर को झारखंड के जमशेदपुर में फ्लैटलेट्स ट्रेनिंग ग्राउंड में सिक्किम प्रीमियर लीग के विजेता सिक्किम आक्रमण एससी के खिलाफ खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है. नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड एफसी के खिलाफ आखिरी ड्रॉ के बाद मैन ऑफ स्टील अपनी आखिरी जीत के लिए पूरी तरह तैयार है. प्री-सीजन फ्रेंडली मैच में अच्छा प्रदर्शन कर JFC आगामी आईएसएल सीजन 2023-24 में पूरे जोश के साथ कदम रखना चाहेगी.

ये भी पढ़ें-नोंगदंबा सिंह नाओरेम और थोंगखोसीम हाओकिप जमशेदपुर एफसी में हुए शामिल, टीम को और ताकत मिलने की उम्मीद

सिक्किम एससी के खिलाड़ी भी जोश से लेबरेजः वहीं सिक्किम एससी ने हाल ही में सिक्किम प्रीमियर लीग का उद्घाटन सीजन जीता है. जिसे हाल ही में जमशेदपुर एफसी के पूर्व खिलाड़ी विकास जायरू और रॉबिन गुरुंग की मदद से शुरू किया गया था, जो सभी सिक्किम प्रीमियर लीग में निदेशक मंडल के रूप में काम करते हैं. दोनों पूर्व स्टील खिलाड़ियों ने अपने खेल करियर के बाद सिक्किम फुटबॉल को पुनर्जीवित और विकसित करने के लिए पहल शुरू की. भारत में फुटबॉल को बढ़ावा देने और भविष्य के फुटबॉल खिलाड़ी तैयार करने का उनका उत्साह प्रेरणादायक है.

इस संबंध में जमशेदपुर एफसी के पूर्व खिलाड़ी विकास जायरू और सिक्किम प्रीमियर लीग के निदेशक मंडल ने कहा कि मैं सिक्किम आक्रमण एससी को आईएसएल क्लब के खिलाफ खेलने का अवसर प्रदान करने के लिए जमशेदपुर एफसी के सीईओ मुकुल चौधरी को धन्यवाद देना चाहता हूं. यह सहयोग इन युवा लड़कों के लिए सीखने और सिक्किम में फुटबॉल को बढ़ावा देने का अवसर बढ़ाता है. हमें उम्मीद है कि सिक्किम में फुटबॉल के विकास के लिए भविष्य में और अधिक मैच होंगे.

जमशेदपुर एफसी के मैच के लिए टिकटों की बिक्री तेजः जमशेदपुर एफसी के पहले घरेलू मैच के लिए टिकटों की तेजी से बिक्री के कारण स्टील सिटी में फुटबॉल का खुमार चरम पर है. जमशेदपुर एफसी के घरेलू मैचों के टिकट 15 सितंबर की शाम को टिकट जिनी पर ऑनलाइन लाइव हो गए हैं. वहीं फैंस के बीच टिकट की खरीदारी को लेकर काफी उत्साह है. द रेड माइनर्स के नाम से भी प्रसिद्ध जमशेदपुर एफसी के फैंस ने क्लब के प्रति अपना प्यार दिखाया. जहां जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाम हैदराबाद में पांच अक्टूबर 2023 को होने वाले पहले घरेलू मैच के लिए पहले तीन घंटे के भीतर 714 से अधिक टिकटों की बिक्री हुई. टिकट केवल Ticketgenie.in पर ऑनलाइन उपलब्ध है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.