जमशेदपुरः उलीडीह थाना क्षेत्र के खनकाह इलाके में ज्वेलरी दुकानदार अजय वर्मा से रंगदारी मांग की गई थी, लेकिन रंगदारी की रकम न मिलने पर गुस्साए अपराधियों ने गुरुवार की शाम अजय वर्मा को गोली मार दी है. हालांकि गोली अजय की गर्दन में लगी है. गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोग पहुंचे जिन्होंने आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ेंःजमशेदपुर में सरकारी अनाज की कालाबाजारी, जिला प्रशासन ने चार गोदाम किया सील, अनाज का होगा मिलान
घायल दुकानदार को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने टीएमएच रेफर कर दिया है. बताया जा रहा है कि 8-9 लड़के बाइक पर सवार होकर पहुंचे और गोली मारने के बाद फरार हो गए.
22 मई को मांगी थी रंगदारी
अजय वर्मा ने बताया कि राजा और थापा ने 22 मई को धमकी देते हुए रंगदारी की मांग की थी. उन्होंने कहा कि इस घटना की शिकायत उलीडीह थाना प्रभारी महेंद्र मंडल से की थी, लेकिन शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. कार्रवाई नहीं होने के कारण आज अपराधियों ने जानलेवा हमला किया है.