जमशेदपुर: झारखंड में जदयू ट्रेक्टर चलाता हुआ किसान चुनाव चिन्ह के साथ विधानसभा चुनाव लड़ेगी. जमशेदपुर में पार्टी की एक बैठक के दौरान जिला अध्यक्ष ने बताया कि कोल्हान में पार्टी की चुनावी कार्यक्रम के तहत जन भावना यात्रा में बिहार के कई मंत्री शामिल होंगे.
जदयू को नया चुनाव चिन्ह
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी झारखंड में ट्रैक्टर चलाता हुआ किसान चुनाव चिन्ह के साथ आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी. चुनाव आयोग की ओर से झारखंड में जदयू को नया चुनाव चिन्ह दिया गया है. वहीं, जमशेदपुर सर्किट हाउस में जदयू की बैठक हुई, जिसमें पार्टी के जिला अध्यक्ष ने अपने कार्यकर्ताओं को नए चुनाव चिन्ह की जानकारी दी और चुनावी रणनीति के तरत कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कई दिशा-निर्देश भी दिए. इस दौरान कार्पोरेट चिकित्सा और शिक्षा जगत से जुड़े कई लोग जदयू में शामिल हुए.
ये भी पढ़ें-जमशेदपुर: आमरण अनशन पर बैठे छात्र, JMM ने दिया समर्थन
दुर्गा पूजा के बाद निकाली जाएगी जन भावना यात्रा
इस मौके पर जदयू के जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष संजीव आचार्य ने कहा कि ट्रक्टर चलाता हुआ किसान चुनाव चिन्ह पार्टी के लिए एक शुभ संकेत है. इसी के सहारे पार्टी चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के विचारों से प्रभावित होकर लोग पार्टी में शामिल हो रहे है जो पार्टी के लिए एक अच्छा संकेत है. उन्होंने कहा कि पार्टी दुर्गा पूजा के बाद जन भावना यात्रा निकालेगी, जिसमें बिहार के कई मंत्री भी शामिल होंगे. वहीं, जिला अध्यक्ष ने बताया कि नशा के कारण आपराधिक घटनाएं घट रही है. इसके लिए पार्टी 23 सितंबर से शराब के खिलाफ पद यात्रा निकालकर झारखंड में शराब बंदी का आह्वाहन करेगा.