जमशेदपुर: बिहार में शराबबंदी के बाद जदयू झारखंड में भी शराब के खिलाफ अभियान चला रहा है. इसके तहत पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शहर के चौक-चौराहों पर आम जनता से शराब छोड़कर दूध पीने की अपील की. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने लोगों को दूध भी पिलाया.
जमशेदपुर में जदयू बिहार के तर्ज पर शराब बंदी को लेकर लगातार अभियान चला रहा है. पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर पार्टी के कार्यकर्ताओं के 'शराब छोड़ो दूध पियो' अभियान चलाया और लोगों को शराब छोड़ कर दूध पीने के लिए अपील भी की, साथ ही लोगों को निःशुल्क दूध भी पिलाया. इस अभियान के तहत पार्टी के कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि झारखंड को शराब मुक्त बनाने के लिए संघर्ष करते रहेंगे.
ये भी पढ़ें-धनबादः खाना बनाने के दौरान हादसा, सिलिंडर में आग लगने से एक की मौत, 3 की हालत गंभीर
वहीं, जदयू के नेता अजय कुमार ने कहा कि 'शराब छोड़ो दूध पियो अभियान' पार्टी के शीर्ष नेताओं के निर्देश पर चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि शराब से व्यक्ति ही नहीं, बल्कि पूरा परिवार और समाज भी बीमार होता है और इससे समाज की सामाजिकता का पतन होता है. उन्होंने कहा कि जदयू का प्रयास है कि झारखंड भी शराब मुक्त होकर एक स्वस्थ्य समाज बन सके.