जमशेदपुर: लौह नगरी जमशेदपुर की वैसी छात्राएं जिनका इस बार बीएड में नामांकन नहीं हो पाया है, उन्हें जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी एक और मौका देने जा रही है. वैसे छात्राओं के लिए जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी ने उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, झारखंड सरकार द्वारा निर्गत पत्र के आधार पर बीएड में बची हुई सीटों पर नामांकन के लिए आवेदन मांगे हैं.
ये भी पढ़ें: जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी की विद्वत परिषद की बैठक, तीन नए कोर्स शुरू करने पर सैद्धांतिक सहमति
23 फरवरी तक जमा कर सकते हैं आवेदन: उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत यूनिवर्सिटी ने इन सीटों के लिए ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. मालूम हो कि पहले झारखंड के सभी बीएड संस्थानों में चार चरणों में कॉमन मेरिट लिस्ट (सीएमएल) की रैंक के आधार पर विद्यार्थियों के नामांकन हुए. बची हुई सीटों को ओपन सीट की कैटेगरी में रखते हुए गाइडलाइन जारी की गई है. इसी के आलोक में वीमेंस यूनिवर्सिटी में इच्छुक छात्राओं से 23 फरवरी तक आवेदन जमा करने की सुविधा दी गई है.
आवेदन के लिए ऑफलाइन मोड: यूनिवर्सिटी के बिष्टुपुर कैंपस के शिक्षा विभाग में ऑफलाइन आवेदन जमा किया जा सकता है. जिन छात्राओं का नाम चारों लिस्ट में नहीं आ पाया था और जो वीमेंस यूनिवर्सिटी के बीएड कोर्स में नामांकन की इच्छा रखती हैं, उनका नामांकन 2022–24 सत्र के लिए सीएमएल रैंक के आधार पर ही अन्य सभी निर्देशों का पालन करते हुए होगा. यह रैंक झारखंड संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा परिषद यानी जेसीईसीईबी–2022 में शामिल विद्यार्थियों को जारी की गई थी.
क्यों मांगे जा रहे हैं आवेदन: बता दें कि झारखंड के सभी बीएड संस्थानों में झारखंड संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा परिषद (जेसीईसीईबी)–2022 के आधार पर नामांकन होते हैं. इस दौरान 4 चरणों में मेरिट लिस्ट के आधार पर सभी बीएड संस्थानों में अभ्यार्थियों का नामांकन हुआ फिर भी कई बीएड संस्थानों में सीटें खाली रह गई. इसी को देखते हुए में झारखंड सरकार के शिक्षा विभाग के निर्देश पर जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी ने अपने बचे हुए सीटों के लिए ऑफलाइन आवेदन मांगे हैं, जिसकी अंतिम तिथि 23 फरवरी रखी गई है.