ETV Bharat / state

जमशेदपुर ट्रिपल मर्डर: SSP का ड्राइवर ही निकला कातिल, सविता का दूसरे से बात करना नहीं था पसंद - jamshedpur news

पुलिस ने जमशेदपुर ट्रिपल मर्डर का खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी एसएसपी का ड्राइवर रामचंद्र जामुदा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Jamshedpur Triple Murder
Jamshedpur Triple Murder
author img

By

Published : Jul 23, 2022, 8:48 PM IST

Updated : Jul 23, 2022, 10:55 PM IST

जमशेदपुर: पुलिस ने जमशेदपुर ट्रिपल मर्डर का खुलासा कर दिया है. गोलमुरी पुलिस लाइन के क्वार्टर में महिला कांस्टेबल उसकी मां और बेटी की हत्या बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. एसएसपी ने बताया कि उनके चालक आरक्षी ने ही ट्रिपल मर्डर को अंजाम दिया है. उसका महिला कांस्टेबल के साथ प्रेम प्रसंग था. किसी दूसरे से दोस्ती होने की बात पर गुस्से में आकर कांस्टेबल ने वारदात को अंजाम दिया.

ये भी पढ़ें: जमशेदपुर ट्रिपल मर्डर केस: जांच के लिए SIT का किया गया गठन, हिरासत में 6 लोग

जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस लाइन में महिला सिपाही सविता रानी हेंब्रम, उसकी बुजुर्ग मां और नाबालिग बेटी गीता हेंब्रम की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में वारदात को अंजाम देने वाले सोनारी कागलनगर के रहने वाले एसएसपी के चालक कांस्टेबल रामचंद्र सिंह जामुदा को गिरफ्तार कर लिया है. 21 जुलाई 2022 की रात गोलमुरी पुलिस लाइन स्थित बंद फ्लैट से एसएसपी कार्यालय में पदस्थापित महिला सिपाही, उसकी नाबालिग बेटी और बुजुर्ग मां का शव बरामद हुआ था. इस मामले में पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू की थी.

देखें वीडियो

मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि चालक आरक्षी रामचंद्र सिंह जामुदा ने ट्रिपल मर्डर को अंजाम दिया है. उन्होंने बताया कि रामचंद्र जामुदा के साथ महिला सिपाही सविता से छह वर्षों से घनिष्ठता थी. वह अक्सर उसके फ्लैट में आना जाना करता था. दोनों साथ में रहते भी थे, इधर रामचंद्र सिंह जामुदा को शक हो गया था कि सविता का किसी अन्य युवक से भी संबंध है. वह सविता के मोबाइल फोन का कॉल डिटेल भी चेक करता था.

किसी दूसरे युवक के साथ सविता की दोस्ती उसे पसंद नहीं थी. जिसके कारण कांस्टेबल ने युवक को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया था. उसी नियत से रामचंद्र जामुदा 19 की रात सविता की फ्लैट में गया, लेकिन उस रात सविता का दोस्त घर नहीं आया और इस बात पर सविता के साथ उसकी कहासुनी होने लगी. इसी दौरान गुस्से में आकर उसने लोहे की रॉड से सविता के सिर पर हमला कर दिया.

इधर, दूसरे कमरे में सो रही बेटी और सविता की बुजुर्ग मां आवाज सुनकर बाहर निकली और विरोध किया तो रामचंद्र जामुदा ने उनपर भी लोहे के रॉड से हमला कर दिया. लोहे की रॉड से लगातार प्रहार करने से सविता उसकी बेटी और मां की मौके पर ही मौत हो गई. वारदात को घटना को अंजाम देने के बाद जामुदा फ्लैट में बाहर से ताला लगाकर चला गया. आधीरात होने के कारण किसी को पता नहीं चला.


एसएसपी ने बताया कि 20 जुलाई को रामचंद्र डयूटी पर आया था, इधर एसआईटी की टीम प्रेम प्रसंग और पारिवारिक विवाद दोनों मामले को लेकर अनुसंधान कर रही थी. प्रेम प्रसंग में रामचंद्र जामुदा का नाम सामने आया. उन्होंने बताया कि मामले में छह लोगों को पूछताछ में हिरासत में लिया गया था. 22 जुलाई को रामचंद्र जामुदा डयूटी पर नहीं आया. जिसके बाद पुलिस छापामारी की और उसे गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल लोहे का रॉड और पहने हुए कपड़े बरामद किया गया. पूछताछ में रामचंद्र जामुदा ने अपना जुर्म कबूल किया है. एसएसपी ने बताया कि रामचंद्र को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा.

जमशेदपुर: पुलिस ने जमशेदपुर ट्रिपल मर्डर का खुलासा कर दिया है. गोलमुरी पुलिस लाइन के क्वार्टर में महिला कांस्टेबल उसकी मां और बेटी की हत्या बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. एसएसपी ने बताया कि उनके चालक आरक्षी ने ही ट्रिपल मर्डर को अंजाम दिया है. उसका महिला कांस्टेबल के साथ प्रेम प्रसंग था. किसी दूसरे से दोस्ती होने की बात पर गुस्से में आकर कांस्टेबल ने वारदात को अंजाम दिया.

ये भी पढ़ें: जमशेदपुर ट्रिपल मर्डर केस: जांच के लिए SIT का किया गया गठन, हिरासत में 6 लोग

जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस लाइन में महिला सिपाही सविता रानी हेंब्रम, उसकी बुजुर्ग मां और नाबालिग बेटी गीता हेंब्रम की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में वारदात को अंजाम देने वाले सोनारी कागलनगर के रहने वाले एसएसपी के चालक कांस्टेबल रामचंद्र सिंह जामुदा को गिरफ्तार कर लिया है. 21 जुलाई 2022 की रात गोलमुरी पुलिस लाइन स्थित बंद फ्लैट से एसएसपी कार्यालय में पदस्थापित महिला सिपाही, उसकी नाबालिग बेटी और बुजुर्ग मां का शव बरामद हुआ था. इस मामले में पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू की थी.

देखें वीडियो

मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि चालक आरक्षी रामचंद्र सिंह जामुदा ने ट्रिपल मर्डर को अंजाम दिया है. उन्होंने बताया कि रामचंद्र जामुदा के साथ महिला सिपाही सविता से छह वर्षों से घनिष्ठता थी. वह अक्सर उसके फ्लैट में आना जाना करता था. दोनों साथ में रहते भी थे, इधर रामचंद्र सिंह जामुदा को शक हो गया था कि सविता का किसी अन्य युवक से भी संबंध है. वह सविता के मोबाइल फोन का कॉल डिटेल भी चेक करता था.

किसी दूसरे युवक के साथ सविता की दोस्ती उसे पसंद नहीं थी. जिसके कारण कांस्टेबल ने युवक को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया था. उसी नियत से रामचंद्र जामुदा 19 की रात सविता की फ्लैट में गया, लेकिन उस रात सविता का दोस्त घर नहीं आया और इस बात पर सविता के साथ उसकी कहासुनी होने लगी. इसी दौरान गुस्से में आकर उसने लोहे की रॉड से सविता के सिर पर हमला कर दिया.

इधर, दूसरे कमरे में सो रही बेटी और सविता की बुजुर्ग मां आवाज सुनकर बाहर निकली और विरोध किया तो रामचंद्र जामुदा ने उनपर भी लोहे के रॉड से हमला कर दिया. लोहे की रॉड से लगातार प्रहार करने से सविता उसकी बेटी और मां की मौके पर ही मौत हो गई. वारदात को घटना को अंजाम देने के बाद जामुदा फ्लैट में बाहर से ताला लगाकर चला गया. आधीरात होने के कारण किसी को पता नहीं चला.


एसएसपी ने बताया कि 20 जुलाई को रामचंद्र डयूटी पर आया था, इधर एसआईटी की टीम प्रेम प्रसंग और पारिवारिक विवाद दोनों मामले को लेकर अनुसंधान कर रही थी. प्रेम प्रसंग में रामचंद्र जामुदा का नाम सामने आया. उन्होंने बताया कि मामले में छह लोगों को पूछताछ में हिरासत में लिया गया था. 22 जुलाई को रामचंद्र जामुदा डयूटी पर नहीं आया. जिसके बाद पुलिस छापामारी की और उसे गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल लोहे का रॉड और पहने हुए कपड़े बरामद किया गया. पूछताछ में रामचंद्र जामुदा ने अपना जुर्म कबूल किया है. एसएसपी ने बताया कि रामचंद्र को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा.

Last Updated : Jul 23, 2022, 10:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.