जमशेदपुर: शहर में दुर्गा पूजा व विसर्जन को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर जिला पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. उसी को लेकर बिष्टूपुर थाने में जिले के एसएसपी डाॅ तमिल वाणन ने सभी डीएसपी और थाना प्रभारियों के साथ बैठक की और सभी पदाधिकारियों को आवशयक दिशा निर्देश दिया.
एसएसपी वाणन ने बताया कि कोविड-19 को लेकर दुर्गा पूजा संपन्न कराने को लेकर राज्य सरकार की ओर से दिशा निर्देश जारी किया गया है. उसी दिशा निर्देश को लेकर डीएसपी सहित जिले के तमाम थाना प्रभारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. उन्होंने बताया कि पंडालों में भीड़ न हो, इसे लेकर तमाम थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि वो खुद समय-समय पर जाकर पंडालों का निरीक्षण करें.
ये भी पढ़ें-जेपी नड्डा ने याद दिलाया 'जंगलराज', कहा- अपहरण उद्योग चलाने वालों को नहीं देनी चाहिए बागडोर
एसएसपी ने बताया कि जिले में अतिरिक्त पांच सौ पुलिस बल तैनात किए गए हैं, जो शहर के विधि-व्यवस्था पर निगरानी रखेंगे. उन्होंने कहा कि इसके अलावा ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाने के लिए एनसीसी कैडेटों को भी लगाया गया है.