जमशेदपुर: झारखंड सरकार की ओर से स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की अवधि बढ़ाए जाने के बाद जांच के लिए जगह-जगह चेक पोस्ट बनाए गए हैं. इसके साथ ही जगह-जगह पुलिस की तैनाती की गई है. इस दौरान एसपी ने सभी चेक पोस्ट का निरीक्षण कर जवानों को मोटिवेट करते हुए स्वस्थ रहने के लिए पानी पीने की सलाह दी है.
इसे भी पढ़ें- दिल्ली के लिए चली जमशेदपुर से 'प्राण वायु', लोगों की जान बचाने जीवन रक्षक ट्रेन से 120 मीट्रिक टन ऑक्सीजन रवाना
कोरोना की दूसरी लहर में बढ़ते संक्रमण पर नियंत्रण पाने के लिए राज्य सरकार की ओर से स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की अवधि बढ़ा दी गई है. इस दौरान कड़े नियम भी लागू किए गए हैं. बिना ई-पास वालों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. इधर, सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने के लिए जमशेदपुर जिले में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 35 से ज्यादा चेकपोस्ट बनाए गए हैं, जहां पुलिसकर्मी 16 घंटे से ज्यादा समय तक ड्यूटी कर रहे हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पुलिस की जिम्मेदारी बढ़ गई है.
![jamshedpur sp motivated police officers to drink more and more water](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11790164_image.jpg)
बढ़ती गर्मी को देखते हुए एसपी सुभाष चंद्र जाट ने जवानों को मोटिवेट करते हुए कहा है कि आप अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए ड्यूटी करें. एसपी ने सभी जवानों को समय-समय पर पानी पीते रहने को कहा है, जिससे उन्हें गर्मी में कोई परेशानी ना हो सके.