जमशेदपुर: शिक्षा जगत में एक बार फिर जमशेदपुर ने परचम लहराया है. शहर के छोटा गोविंदपुर निवासी हिलटॉप स्कूल के छात्र रुशिल कुमार ने आईसीएसई 10वीं की परीक्षा में नेशनल टॉप किया है. रुशिल ने परीक्षा में कुल 99.8 प्रतिशत अंक हासिल किया है. वहीं रोशिल की इस उपलब्धि पर स्कूल प्रबंधन के साथ उसके परिवार वाले काफी खुश हैं. बतातें चलें कि रुशिल के पिता राजेश कुमार बिजनेस मैन हैं, जबकि मां सुषमा देवी गृहिणी हैं. रुशिल माता पिता का इकलौता संतान है.
टाइम मैनेजमेंट नहीं किया, बल्कि जब समय मिला पढ़ाई कीः पत्रकारों से बातचीत में रुशिल कुमार ने बताया कि उसे तो विश्वास ही नहीं हो रहा है वह नेशनल टॉपर बन गया है. उसे यह जरूर पता था कि वह अच्छे अंकों के साथ पास हो जाएगा, लेकिन वह नेशनल टॉपर बनेगा उसने यह कभी सोचा भी नहीं था. रुशिल ने बाताया कि पढ़ाई के लिए उसने कोई टाइम मैनेजमेंट नहीं किया, बल्कि जब समय मिला उसने पढ़ाई की. रुशिल ने आगे की पढ़ाई के बारे में बताया कि वह प्लस टू जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित डीएवी स्कूल से करना चाहता था. उसने बताया कि प्लस टू के बाद वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई तो करेगा, लेकिन उसका लक्ष्य इंजीनियर बनना नहीं बल्कि सिविल सर्विसेस में जाना है. रुशिल सिविल सर्विस के माध्यम से देश की सेवा करना चाहता है.
रुशिल शादी-पार्टी में जाने से कतरता था: वहीं रुशिल के माता-पिता बेटे की सफलता को लेकर आश्वस्त थे. उन्होंने कहा कि रुशिल ने पढ़ाई के अलावा कुछ जाना ही नहीं. रुशिल एक साल से कहीं भी शादी पार्टी तक में भी जाने से कतराता था कि समय बर्बाद हो जाएगा. पिता राजेश ने बताया कि हमें रुशिल से बात करने में भी सोचना पड़ता था. उन्होंने कहा कि बेटा काफी भावुक है. उसके रिजल्ट को लेकर मन में काफी डर भी था कि अगर अंक कम आ गए तो उसे तकलीफ होगी, लेकिन उसकी मेहनत और शिक्षकों का मार्गदर्शन उसकी इस सफलता का माध्यम बना. वहीं रुशिल की उपलब्धि पर उसकी मां भी काफी प्रसन्न हैं. मां ने कहा कि ऐसा लग रहा है मानो रुशिल ने नहीं, बल्कि उन्होंने परीक्षा पास की है.
रुशिल के बेहतर करने की थी उम्मीदः वहीं हिलटॉप स्कूल की प्रिंसिपल उमा तिवारी स्कूल की 10वीं और 12वीं परीक्षा के नतीजों से काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि स्कूल का शत प्रतिशत परिणाम रहा. सभी बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया. खासकर रुशिल के प्रदर्शन से काफी प्रसन्नता मिली है. उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद थी कि रुशिल यह स्थान हासिल करेगा. उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष उनके स्कूल ने सेकेंड नेशनल टॉपर दिया था. सुलगना बसाक पूरे देश में दूसरे स्थान पर रही थीं. उन्होंने कहा कि स्कूल के सारे टीचर, बच्चे और उनके अभिभावक इस परिणाम के लिए धन्यवाद के पात्र हैं.