ETV Bharat / state

Jamshedpur News: मरने के बाद भी दुनिया देखेंगी पुष्पा देवी की आंखें, किया नेत्रदान - जुगसलाई मारवाड़ी पाड़ा रोड की रहने वाली पुष्पा देवी

जुगसलाई मारवाड़ी पाड़ा रोड की रहने वाली पुष्पा देवी की मौत के बाद भी उनकी आंखें दुनिया में जिंदा रहेंगी. पुष्पा के बेटे की सहमति से उनकी आंखे डोनेट कर दी गई है.

Jamshedpur News
जुगसलाई मारवाड़ी पाड़ा रोड़ की रहने वाली पुष्पा देवी
author img

By

Published : May 7, 2023, 2:15 PM IST

जमशेदपुर: जुगसलाई मारवाड़ी पाड़ा रोड की रहने वाली पुष्पा देवी की मौत के बाद भी उनकी आंखें रोशनी देती रहेंगी. मारवाड़ी महिला मंच जमशेदपुर की पहल पर पुष्पा देवी के निधन के पश्चात उनके पति ओम प्रकाश अग्रवाल एवं दोनों पुत्र जितेंद्र और संजय अग्रवाल की सहमति से नेत्रदान जुगसलाई आवास पर ही करवाया गया. जिससे दो लोगों की दुनिया रोशन होगी.

इस नेक कार्य में रोशनी संस्था की अध्यक्ष तरु गांधी एवं नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विवेक केडिया, महिला मंच की सदस्यों की अहम भूमिका रही. इस कार्य के लिए मारवाड़ी महिला मंच जमशेदपुर शाखा ने अग्रवाल परिवार एवं रोशनी संस्था को साधुवाद दिया. मालूम हो कि पुष्पा देवी महिला मंच की सदस्य प्रीति अग्रवाल की सास थी. जिनका आकस्मिक निधन गुरुवार 4 मई को हो गया था. अंतिम संस्कार जुगसलाई घाट पर किया गया.

यह जानकारी महिला मंच की सुशीला खीरवाल ने दी. उन्होंने बताया कि मारवाड़ी महिला मंच जमशेदपुर शाखा द्वारा कई सालों से नेत्रदान महादान पर अभियान चला रहा है. मृत्यु के पश्चात नेत्रदान करवाने में सक्षम भी हुऐ हैं. कोविड-19 के तहत विगत 2 वर्षों से कोई भी नेत्रदान नहीं हो पाया था. पुनः इस पुनीत कार्य में जोर शोर से लग गए हैं.

इस वर्ष 2023 का यह पहला नेत्रदान है. उन्होंने समाज के सभी बंधुओं से अपील की है कि अगर किसी के घर में ऐसी घटना होती है और वे अगर नेत्रदान करवाने में इच्छुक हो तो सुशीला खीरवाल (9431952424) एवं सीमा अग्रवाल (7858016351) से संपर्क कर सकते हैं. इस कार्य के लिए संस्था सभी सेवाएं निःशुल्क प्रदान करती हैं. मारवाड़ी महिला मंच का नारा है जीते जी रक्तदान, मृत्यु पश्चात नेत्रदान. अभी भी कई दृष्टिहीनों को इंतजार है, ऐसे समाजसेवियों का जो मर कर भी अमर होकर किसी को अपनी आंखें दें.

जमशेदपुर: जुगसलाई मारवाड़ी पाड़ा रोड की रहने वाली पुष्पा देवी की मौत के बाद भी उनकी आंखें रोशनी देती रहेंगी. मारवाड़ी महिला मंच जमशेदपुर की पहल पर पुष्पा देवी के निधन के पश्चात उनके पति ओम प्रकाश अग्रवाल एवं दोनों पुत्र जितेंद्र और संजय अग्रवाल की सहमति से नेत्रदान जुगसलाई आवास पर ही करवाया गया. जिससे दो लोगों की दुनिया रोशन होगी.

इस नेक कार्य में रोशनी संस्था की अध्यक्ष तरु गांधी एवं नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विवेक केडिया, महिला मंच की सदस्यों की अहम भूमिका रही. इस कार्य के लिए मारवाड़ी महिला मंच जमशेदपुर शाखा ने अग्रवाल परिवार एवं रोशनी संस्था को साधुवाद दिया. मालूम हो कि पुष्पा देवी महिला मंच की सदस्य प्रीति अग्रवाल की सास थी. जिनका आकस्मिक निधन गुरुवार 4 मई को हो गया था. अंतिम संस्कार जुगसलाई घाट पर किया गया.

यह जानकारी महिला मंच की सुशीला खीरवाल ने दी. उन्होंने बताया कि मारवाड़ी महिला मंच जमशेदपुर शाखा द्वारा कई सालों से नेत्रदान महादान पर अभियान चला रहा है. मृत्यु के पश्चात नेत्रदान करवाने में सक्षम भी हुऐ हैं. कोविड-19 के तहत विगत 2 वर्षों से कोई भी नेत्रदान नहीं हो पाया था. पुनः इस पुनीत कार्य में जोर शोर से लग गए हैं.

इस वर्ष 2023 का यह पहला नेत्रदान है. उन्होंने समाज के सभी बंधुओं से अपील की है कि अगर किसी के घर में ऐसी घटना होती है और वे अगर नेत्रदान करवाने में इच्छुक हो तो सुशीला खीरवाल (9431952424) एवं सीमा अग्रवाल (7858016351) से संपर्क कर सकते हैं. इस कार्य के लिए संस्था सभी सेवाएं निःशुल्क प्रदान करती हैं. मारवाड़ी महिला मंच का नारा है जीते जी रक्तदान, मृत्यु पश्चात नेत्रदान. अभी भी कई दृष्टिहीनों को इंतजार है, ऐसे समाजसेवियों का जो मर कर भी अमर होकर किसी को अपनी आंखें दें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.