जमशेदपुरः जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस ने बुधवार को छापेमारी कर ब्राउन शुगर के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया (Four Smuggler Arrested With Brown Sugar) है. इस संबंध में डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर ने बताया कि गिरफ्तार युवकों के पास से ब्राउन शुगर की 14 पुड़िया बरामद की गई है.
ये भी पढे़ं-जमशेदपुर में ब्राउन शुगर के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी, 54 पुड़िया के साथ 4 गिरफ्तार
जमशेदपुर में फैल रहा ब्राउन शुगर का अवैध कारोबारः जमशेदपुर में ब्राउन शुगर का अवैध कारोबार तेजी से फैलता जा रहा (Drug Trade is Spreading Rapidly in Jamshedpur) है. आये दिन शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्र से ब्राउन शुगर के साथ नशे का कारोबार करने वाले लौगों को गिरफ्तार किया जा रहा है, बावजूद यह गोरखधंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है.
गुप्त सूचना पर कीताडीह दोसा कॉर्नर के पास छापेमारीः इस संबंध में डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर अनिमेष गुप्ता ने बताया कि बागबेड़ा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कीताडीह दोसा कॉर्नर के पास कुछ युवकों द्वारा ब्राउन शुगर की बिक्री की जा रही है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने कीताडीह दोसा कॉर्नर के पास छापेमारी की. इस दौरान पुलिस को देख कर दो युवक कीताडीह निवासी राजकुमार और वरुण कुमार भागने लगे. जिन्हें खदेड़ कर पकड़ लिया गया. तलाशी के क्रम में उनके पास से 14 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद हुआ. वहीं दोनों की निशानदेही पर अमित सिंह और रवि कुमार की गिरफ्तारी हुई.
मुख्य सरगना के तलाश में जुटी पुलिसः पकड़े गए युवकों में बर्मामाइंस इलाके का अमित सिंह, बागबेड़ा निवासी रवि कुमार, कीताडीह निवासी राजकुमार और वरुण कुमार हैं. इसमें से अमित और रवि का पूर्व में अपराधिक इतिहास रहा है. दोनों विभिन्न मामलों में जेल से छूट कर आए हैं. डीएसपी ने बताया कि इनके पास ब्राउन शुगर कहां से आया, मुख्य सरगना कौन है इसका पता लगाया जा रहा (Police in Search of Main Leader) है. युवकों से पूछताछ की जा रही है.