ETV Bharat / state

जमशेदपुर पुलिस ने हाइवा चोरी के मामले को 24 घंटे के अंदर सुलझाया, तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल - Jharkhand news

जमशेदपुर पुलिस ने एक हाइवा चोरी के मामले को 24 घंटे के अंदर ही सुलझा लिया है. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है (Jamshedpur police arrested three people).

Jamshedpur police arrested three people
Jamshedpur police arrested three people
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 30, 2023, 10:51 PM IST

जमशेदपुर: पोटका पुलिस ने शुक्रवार रात एक पेट्रोल पंप से हुए हाइवा चोरी के मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से चोरी का हाइवा भी बरामद कर लिया है. इसके बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें: Pakur Crime News: घर का दरवाजा तोड़ लाखों का सामान उड़ा ले गए चोर, पुलिस कर रही मामले की जांच

पेट्रोल पंप से हुई चोरी: जानकारी के अनुसार, 29 सितंबर की रात सरमंदा पेट्रोल पंप के पास खड़ी हाइवा संख्या jh13D 0247 को चोरों ने किसी तरह से चुरा लिया था. हाइवा के ड्राइवर ने जब देखा कि पेट्रोल पर उसकी सूचना उसने अपने मालिक को दी. जिन्होंने पुलिस को इस मामले की जानकारी दी. सूचना के बाद जिले के एसएसपी के निर्देश पर डीएसपी ने एक टीम गठन किया गया और मामले की जांच में जुट गए.

एसएसपी ने क्या कहा: इस मामले में एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि पोटका थाना क्षेत्र के सरमंदा पेट्रोल पंप के पास खड़ी हाइवा की खिड़की को तोड़कर उसकी चोरी की गई थी. इस मामले को लेकर हाइवा मालिक ने पुलिस को फोन पर इसकी सूचना दी. सूचना पाते ही डीएसपी मुसाबनी चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान राजनगर के एक चेक नाका में आरोपियों को हाइवा के साथ पकड़ लिया गया.

इनकी हुई गिरफ्तारी: इस मामले में पुलिस ने चोरी के तीन आरोपी बागबेड़ा निवासी विशाल महतो, सूरज कर्मकार और राजनगर के नयासाई निवासी श्रीराम तियू को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक को भी बरामद कर लिया है. फिलहाल तीनों आरोपियों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

जमशेदपुर: पोटका पुलिस ने शुक्रवार रात एक पेट्रोल पंप से हुए हाइवा चोरी के मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से चोरी का हाइवा भी बरामद कर लिया है. इसके बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें: Pakur Crime News: घर का दरवाजा तोड़ लाखों का सामान उड़ा ले गए चोर, पुलिस कर रही मामले की जांच

पेट्रोल पंप से हुई चोरी: जानकारी के अनुसार, 29 सितंबर की रात सरमंदा पेट्रोल पंप के पास खड़ी हाइवा संख्या jh13D 0247 को चोरों ने किसी तरह से चुरा लिया था. हाइवा के ड्राइवर ने जब देखा कि पेट्रोल पर उसकी सूचना उसने अपने मालिक को दी. जिन्होंने पुलिस को इस मामले की जानकारी दी. सूचना के बाद जिले के एसएसपी के निर्देश पर डीएसपी ने एक टीम गठन किया गया और मामले की जांच में जुट गए.

एसएसपी ने क्या कहा: इस मामले में एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि पोटका थाना क्षेत्र के सरमंदा पेट्रोल पंप के पास खड़ी हाइवा की खिड़की को तोड़कर उसकी चोरी की गई थी. इस मामले को लेकर हाइवा मालिक ने पुलिस को फोन पर इसकी सूचना दी. सूचना पाते ही डीएसपी मुसाबनी चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान राजनगर के एक चेक नाका में आरोपियों को हाइवा के साथ पकड़ लिया गया.

इनकी हुई गिरफ्तारी: इस मामले में पुलिस ने चोरी के तीन आरोपी बागबेड़ा निवासी विशाल महतो, सूरज कर्मकार और राजनगर के नयासाई निवासी श्रीराम तियू को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक को भी बरामद कर लिया है. फिलहाल तीनों आरोपियों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.