जमशेदपुरः परसुडीह थाने की पुलिस ने बाइक चोर गिरोह की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान तीन बाइक चोर को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने एक बाइक चोर के घर से पिस्टल भी बरामद किया है. परसुडीह थाना प्रभारी ने बताया कि तीन बाइक चोर को गिरफ्तार किया गया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ेंःजमशेदपुर में बाइक चोर गिरोह का खुलासा, पुलिस की गिरफ्त में पांच आरोपी
परसुडीह थाना क्षेत्र में लगातार बाइक चोरी की घटना घट रही थी. पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर सोपोडेरा में रहने वाले अरव उर्फ धीरज कुमार के घर पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान अरव के घर से पुलिस ने चोरी की एक बाइक और पिस्टल बरामद किया है. अरव के निशानदेही पर पुलिस टीम दो अलग अलग जगहों पर छापेमारी की और बागबेड़ा पोस्टनगर के रहने वाले अर्जुन सरदार और कुणाल कुमार को चोरी की एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. हालांकि, इस गिरोह में शामिल विनीत कुमार फरार होने में सफल रहा.
शौक से घर में रखता था पिस्टल
परसुडीह थाना प्रभारी विमल किंडो ने बताया की अरव के घर से पिस्टल बरामद हुआ है. यह पिस्टल अपराध में उपयोग नहीं कर रहा था, लेकिन शौक से घर में रखा हुआ था. उन्होंने बताया कि इस गिरोह का एक सदस्य विनीत फरार है. उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है और शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार अपराधियों से गहन पूछताछ की गई है. इसके बाद तीनों अपराधियों को जेल भेज दिया गया है.