जमशेदपुर: 108 एंबुलेंस चालकों को पांच महीने से तनख्वाह नहीं मिलने के कारण धरना प्रदर्शन मंगलवार को भी जारी रहा. जमशेदपुर के उपायुक्त कार्यालय में आयोजित धरना में समर्थन देने भाजपा नेता विकास सिंह पहुंचे. उन्होंने एंबुलेंस चालकों का हाल जाना. उन्होंने एम्बुलेंस चालकों को हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया. कहा कि वर्तमान सरकार चालकों के प्रति उदासीन है.
ये भी पढ़ें: Ambulance Drivers Strike: बोकारो में 108 एंबुलेंस के चालकों की हड़ताल, बकाये वेतन की मांग
चालकों ने भाजपा नेता विकास सिंह को बताया कि विगत पांच महीने से उन्हें तनख्वाह नहीं मिली है. उनके बच्चों का नाम विद्यालय से फीस नहीं जमा करने के कारण काट दिया गया है. घर में दोनों समय का भोजन परिवार के लिए उपलब्ध नहीं करवा पा रहे हैं. घर में बीमार पड़े सदस्यों की दवाइयां नहीं खरीद पा रहे हैं.
कहा कि कोविड-19 के समय पहाड़, जंगल से मरीजों को गंतव्य स्थान में पहुंचाने का कार्य अपनी जान हथेली में रख कर किया है. बावजूद हमें पांच महीने से तनख्वाह नहीं दी गई. बताया कि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से दर्जनों बार लिखित शिकायत की तथा मिलकर उनसे बात करने का कार्य किया. मंत्री के लोगों ने सैकड़ों पुलिस बुलवाकर हमें डंडे के बल में वहां से खदेड़ दिया.
भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री के गृह क्षेत्र में यह हाल है तो राज्य के बाकी क्षेत्रों में क्या हाल हो रहा होगा? मुख्यमंत्री जी विधायकों का वेतन बढ़ाने का काम कर रहे हैं. महंगी महंगी गाड़ियां स्वयं और मंत्रियों के लिए खरीद रहे हैं. मजदूर रूपी ड्राइवर जो अपनी जान हथेली में रखकर 108 एंबुलेंस चला रहा है, तनख्वाह नहीं देना यह गरीबों और जरूरतमंद लोगों के प्रति वर्तमान सरकार की उदासीनता को दर्शाता है.